Claim
सोशल मीडिया पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने वीडियो का एक स्क्रीनशॉट (आर्काइव लिंक) वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने स्वीकार किया है कि वह और उनका परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं.
Fact
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है. असल में एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू के मूल वीडियो में केजरीवाल एक भाजपा समर्थक के हवाले से ये बोल रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी को यह इंटरव्यू 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय दिया था. लगभग 23 मिनट के इस इंटरव्यू में 7 मिनट 16 सेकंड के बाद केजरीवाल बताते हैं, "मैं देख रहा था, एक बीजेपी वाला एक चैनल के ऊपर बोल रहा था. बोला जी हमारा जनसंघ का परिवार है, पैदाइशी बीजेपी वाले हैं हम. मेरे पिताजी जनसंघ में थे. इमरजेंसी में जेल गए थे. बोला लेकिन इस बार केजरीवाल को वोट दूंगा मैं."
वह आगे कहते हैं, "उससे पूछा कि क्यों, तो वह बोला- मेरा बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है और इतना बुरा हाल होता था सरकारी स्कूलों का, इन्होंने मेरे बच्चे का भविष्य बना दिया. बोला अकेला बंदा है जो काम पे वोट मांग रहा है..." पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-