Claim
“यह सहारनपुर उत्तर प्रदेश का गुंडा अब्दुल मसूद है. बीते रविवार को मार्केट में दोनों हाथों में चाकू लहराता हुआ दुकानदारों व पब्लिक के बीच खुलेआम दादागिरी कर रहा था, और फ़िर योगी जी की पुलिस आ गई. फिर जो हुआ, उसका नजारा आपके सामने है ! ये है सही जगह व राष्ट्रवादी पार्टी को दिये हुए आपके एक एक वोट की ताकत ! इन जैसे जिहादियों की नाक में नकल कसने हेतु देश में #२०२४ में भी मोदी...और उत्तरप्रदेश में #२०२९ में भी योगी जरूरी है.”
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का नहीं, बल्कि कर्नाटक के कलबुर्गी का है. बूम पहले भी इस वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने अपनी जांच में पाया था कि कर्नाटक के कलबुर्गी में भरे बाज़ार में लोगों को चाकू के बल पर धमकाते व्यक्ति को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था. 6 फ़रवरी 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह वीडियो मौजूद है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कलबुर्गी सिटी पुलिस कमिश्नर के हवाले से बताया गया है कि सुपरमार्केट के पास एक बदमाश चाकू से हमला करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश तो उसने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश, जिसके बाद आत्मरक्षा और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उसके पैर में गोली चलाई. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें