फास्ट चेक

साधु के बाल काटने का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने पाया था कि बाल काटने वाले युवक का संबंध हिन्दू समुदाय से है.

By - Sachin Baghel | 28 Jun 2022 5:44 PM IST

साधु के बाल काटने का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

Claim

“एक सनातनी साधु की जटाओं को मुसलमान ने पकड़ केवल इसीलिए काट दी कि वो उनके इलाके से निकल कर क्यों जा रहा था. उसके साथ मारपीट भी की यदि यही किसी सुअर मुल्ले की दाढ़ी पकड़ कर किसी हिन्दू ने कर दिया होता तो तमाम सुअर मौलाना चीख रहे होते की मुसलमान पर अत्याचार हो गया. इस vdo को वायरल करो भाइयों इसका मतलब सीधा सीधा सनातन धर्म पर वार है, अगर ये पकड़ा नही जाएगा तो अपने अपने क्षेत्रों में मुल्लो. इस व्हिडिओ को इतना व्हायरल करो,कि तूरंत ये सुव्वर मुल्लो पकड़ जाएं और कुचला जाएं.”

Fact

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. यह घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना स्थित पटाजन कस्बे की है जहां एक होटल संचालक के बेटे ने भिक्षा मांग रहे एक साधु की पकड़ कर पिटाई कर दी और पास के ही सैलून में ले जाकर साधु की जटा काट दी. बूम को स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुस्लिम धर्म का नहीं है. साधु से मारपीट करने वाले और बाल काटने वाले व्यक्ति का संबंध हिंदू धर्म से है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories