MP के खंडवा में साधु के बाल काटे जाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक साधु के बाल काटे जाने और उसके साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि साधु के अभद्रता करने वाला वयक्ति मुस्लिम है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भगवा कपड़ा पहने एक साधु को थप्पड़ मारते हुए उसके बाल काट रहा है. इतना ही नहीं वह साधु को गालियां भी दे रहा है, जिसे बीप की आवाज़ से कवर किया गया है.
रामपुर की घटना का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
वायरल वीडियो को फ़ेसबुक पर सांप्रदायिक एंगल के साथ काफ़ी शेयर किया गया है.
सम्राट नीरज पाल रमवा नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है 'खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने एक अघोरी साधु महाराज की जटाए और दाढ़ी सारे आम काटी इस सूअर की औलाद को जल्द से जल्द पकड़ा जाए सभी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें इसे सख्त से सख्त हिंदू एक्ट में सजा होना'.
ओझा शिवम नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी इस वीडियो को इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले खंडवा में साधु के साथ हुई मारपीट की ख़बरों को खोजना शुरू किया तो हमें आजतक पर 24 मई 2022 को पब्लिश की गई एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में लगी फ़ीचर फ़ोटो वायरल हो रहे वीडियो की ही थी.
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना स्थित पटाजन कस्बे की है जहां एक होटल संचालक के बेटे ने भिक्षा मांग रहे एक साधु की पकड़ कर पिटाई कर दी और पास के ही सैलून में ले जाकर साधु की जटा काट डाली.
जांच के दौरान हमें दैनिक भास्कर पर छपी एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था. भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पटाजन इलाके में होटल चलाने वाले रामदास गौर के बेटे प्रवीण गौर ने भिक्षा मांग रहे साधु से भविष्यवाणी करने को कहा. भविष्यवाणी बताने को लेकर ही प्रवीण गौर ने साधु की पिटाई कर दी और बाल काट डाले.
साधु के साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. हालांकि इस मामले में साधु की तरफ़ से कोई शिकायत नहीं दर्ज़ की गई क्योंकि घटना के बाद से साधु का कोई पता नहीं चला है.
हमने इस दौरान खालवा थाना जिस हरसूद सब डिविजन के अंतर्गत आता है वहां के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) से बात की तो उन्होंने आरोपी के मुस्लिम धर्म के होने से साफ़ इनकार किया. साथ ही उन्होंने कहा कि साधु से मारपीट करने वाले और बाल काटने वाले व्यक्ति का संबंध हिंदू धर्म से है.
बीजेपी सांसद रवि किशन का पुराना एड पोस्टर भ्रामक दावे से वायरल