फास्ट चेक

क्या कपिल सिब्बल ने कहा था कि 'राम मंदिर बना तो आत्महत्या कर लेंगे'?

बूम ने इस फ़र्ज़ी दावे पर पिछले साल भी एक लेख लिखा था.

By - Saket Tiwari | 1 March 2021 12:41 PM IST

क्या कपिल सिब्बल ने कहा था कि राम मंदिर बना तो आत्महत्या कर लेंगे?

Claim

"अगर राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो आत्महत्या कर लूंगा - कपिल सिबल"

Fact

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा यह बयान कपिल सिब्बल ने नहीं दिया है. कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं है जो इस बयान का उल्लेख करती हो. यह बयान वास्तविक होता तो मीडिया में हलचल पैदा हो जाती और कई लेख प्रकाशित किये जाते. सिब्बल ने 2017 के इन वायरल दावों को फ़र्ज़ी बताया था. क्योंकि कई खबरें फ़ैली थी कि सिब्बल राम जन्मभूमि मामला वक़्फ़ बोर्ड की ओर से लड़ रहे हैं, सिब्बल ने इन दावों को भी ग़लत बताया था. बूम ने इसपर पहले भी लेख प्रकाशित किया है. नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories