राम मंदिर निर्माण: कपिल सिब्बल के नाम से फ़र्ज़ी बयान वायरल
बूम ने तमाम न्यूज़ रिपोर्ट्स खंगाले मगर कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जो सिब्बल के इस कथित बयान की पुष्टि करती हो
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट जिसमें दावा किया गया है की वरिष्ठ नेता ने राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर आत्महत्या की बात कही थी, फ़र्ज़ी है |
बूम ने तमाम पुराने न्यूज़ रिपोर्ट्स खंगाले और सिब्बल के सोशल मीडिया हैंडल्स भी देखें मगर कहीं भी ऐसी किसी बात का ज़िक्र नहीं पाया |
ये पहली बार नहीं है की सिब्बल के नाम से कोई फ़र्ज़ी बयान वायरल है | बूम ने इसके पहले भी एक ऐसी ही खबर को फ़ैक्ट चेक किया है |
क्या वाकई कपिल सिबल ने कहा है की विजय माल्या को अभी भारत ना भेजा जाए ?
ये फ़र्ज़ी खबर ऐसे वक़्त वायरल हो रही है जब अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की घडी समीप आ रही है | अगस्त 5 को भूमि पूजन होना है और इसी तारीख से जोड़कर ये फ़र्ज़ी खबर वायरल की जा रही है |
वायरल पोस्ट में सिब्बल की तस्वीर के साथ लिखा गया है 'राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो आत्महत्या कर लूंगा - कपिल सिबल' | पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जिसमे कहा गया है 'सावधान 5 अगस्त को कपिल सिबल आत्महत्या कर सकते हैं' |
वायरल पोस्ट नीचे देखें और इसके आर्काइव्ड वर्ज़न को यहां |
दशकों पुराना घरेलू उपचार भारतीय छात्र द्वारा कोविड-19 के इलाज के रूप में वायरल
यही पोस्ट ट्विटर (आर्काइव) पर भी मिलते-जुलते कैप्शन के साथ वायरल है |
5 अगस्त को आत्महत्या कर सकते हैं कपिल सिबल कहां था राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगा
— Commando Narendra singh shekhawat Rastrwadi (@NARENDR62330130) July 20, 2020
फ़ैक्ट चेक
बूम ने न्यूज़ रिपोर्ट्स में इस खबर की पुष्टि करनी चाहि पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिल जो सिब्बल के इस कथित बयान के बारे में बात करती हो | चूँकि सिब्बल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं, उनका राम मंदिर से जुड़ा ऐसा कोई भी बयान मीडिया में हलचल पैदा कर देता |
सिब्बल राम मंदिर निर्माण को लेकर कई वर्षों से चर्चा में रहें हैं | इसके पहले भी ये दावें किये गए हैं की सिब्ब, जो एक वकील भी हैं, सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील के हैसियत से राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट में केस लड़ रहें थे | हालांकि 2017 में ही उन्होंने इन दावों को फ़र्ज़ी बताया था | यहां पढ़ें |
बूम ने इसके अलावा और भी न्यूज़ रिपोर्ट्स पढ़ीं जहां राम मंदिर को ले कर सिब्बल के अन्य बयान वायरल हैं मगर ऐसा कोई बयान हमें नहीं मिला जिसमे उन्होंने जान देने की बात कही हो |
इसके अलावा हमने सिब्बल के ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला मगर वह भी ऐसा कोई बयान/ट्वीट नहीं मिला जो ऐसी कोई बात करता हूँ |
कीचड़ के बीच पढ़ाई कर रही लड़कियों की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल