Claim
सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की मांग का समर्थन कर रहे हैं.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा क्लिप्ड वीडियो है. दरअसल 31 मार्च 2023 को सीएम अशोक गहलोत भरतपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में बने सेफ हाउस में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पंहुचे थे. जहां उन्होंने एक पत्रकार के अमृतपाल सिंह पर सवाल के जवाब में कहा था कि, “मैं तो ख़ुद उस दिन बहुत दुखी हुआ, जब मैंने ...उसका नाम क्या है? अमृतपाल! अमृतपाल सिंह बोल रहा है कि अगर ये हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं क्यों नहीं बात करूँ खालिस्तान की. यह कितनी सटीक बात उसने कही है. यह कितनी ख़तरनाक बात है देश के लिए. आज तक हिस्ट्री में पहली बार कोई बोला है, हिन्दू राष्ट्र की बात कर रहे हैं मैं क्यों नहीं करूं. कल दक्षिण राज्य बोलने लग जाएंगे. दक्षिण राज्य में 40-50 साल पहले ऐसी आवाज़ उठी थी, नई पीढ़ी को मालूम नहीं है.” बूम इससे पहले भी अप्रैल 2023 में इस वायरल वीडियो का फै़क्ट चेक कर चुका है जब इसे गलत दावों के शेयर किया जा रहा था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें