Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • अशोक गहलोत के क्लिप्ड वीडियो को...
      फैक्ट चेक

      अशोक गहलोत के क्लिप्ड वीडियो को अमृतपाल सिंह का समर्थन करने के दावे से शेयर किया गया

      बूम ने पाया कि पूर्ण वीडियो में अशोक गहलोत खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह का समर्थन नहीं, बल्कि उसकी मांग के पीछे आरएसएस की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए नज़र आते हैं.

      By - Mohammad Salman |
      Published -  6 April 2023 4:21 PM IST
    • अशोक गहलोत के क्लिप्ड वीडियो को अमृतपाल सिंह का समर्थन करने के दावे से शेयर किया गया

      राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की मांग का समर्थन कर रहे हैं.

      हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि अशोक गहलोत खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह का समर्थन नहीं, बल्कि उसकी मांग के पीछे आरएसएस की हिन्दू राष्ट्र की मांग को ज़िम्मेदार ठहराते हुए नज़र आते हैं.

      10 सेकंड की वायरल क्लिप में अशोक गहलोत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अमृतपाल सिंह बोल रहा है कि अगर ये हिन्दू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं तो मैं क्यों नहीं बात करूं खालिस्तान की. यह कितनी सटीक बात उसने कही.”

      ट्विटर यूज़र ने मोहित बाबू ने अपने वेरीफ़ाइड हैंडल से वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अमृतपाल की बात सटीक लग रही है गहलोत को.”

      अमृतपाल की बात सटीक लग रही है गहलोत को pic.twitter.com/LK9zRfxtBc

      — Mohit Babu 🇮🇳 (@Mohit_ksr) April 1, 2023

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी यही क्लिप ट्वीट की.

      BOOM. pic.twitter.com/DF5ImJMxgd

      — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 5, 2023

      एक अन्य ट्विटर यूज़र ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अमृतपाल सिंह का समर्थन करते हैं.”

      Congress Rajasthan CM Ashok Gehlot supports Amritpal Singh pic.twitter.com/7z4VHrZrhR

      — Rosy (@rose_k01) April 1, 2023

      ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      न्यूज़ आउटलेट 'न्यूज़ तक' ने वीडियो के लंबे वर्ज़न को भ्रामक कैप्शन के साथ ट्वीट किया.

      "अमृतपाल सिंह बोल रहा है कि अगर ये हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं तो मैं क्यों नहीं बात करूं खालिस्तान की, ये कितनी सटीक बात उसने कही है..."

      राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर कही बड़ी बात।#AmritpalSingh #AshokGehlot | @ashokgehlot51 pic.twitter.com/FexsYONoyt

      — News Tak (@newstakofficial) April 1, 2023

      इसी दावे के साथ वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.

      एक यूज़र ने वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन दिया, “खालिस्तान के सपने देखने वाले अमृतपाल का समर्थन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत..कांग्रेस का हाथ आतंकियों के साथ. हिन्दूओं से नफ़रत करने वाली पार्टी.. कांग्रेस, कांग्रेस, कांग्रेस.”


      पोस्ट यहां देखें.

      दो लोगों की बेरहमी से पिटाई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने वायरल वीडियो क्लिप को देखा और पाया कि वीडियो का फॉर्मेट दैनिक भास्कर का है.

      इससे हिंट लेकर हम दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर पहुंचे, जहां 6 दिन पहले प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में वीडियो का लंबा वर्ज़न मौजूद था.


      1 मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो में अशोक गहलोत कहते हैं, “मैं तो ख़ुद उस दिन बहुत दुखी हुआ, जब मैंने ...उसका नाम क्या है? अमृतपाल! अमृतपाल सिंह बोल रहा है कि अगर ये हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं क्यों नहीं बात करूँ खालिस्तान की. यह कितनी सटीक बात उसने कही है. यह कितनी ख़तरनाक बात है देश के लिए. आज तक हिस्ट्री में पहली बार कोई बोला है, हिन्दू राष्ट्र की बात कर रहे हैं मैं क्यों नहीं करूं. कल दक्षिण राज्य बोलने लग जाएंगे. दक्षिण राज्य में 40-50 साल पहले ऐसी आवाज़ उठी थी, नई पीढ़ी को मालूम नहीं है.”

      हमें जांच के दौरान ईटीवी भारत राजस्थान के फ़ेसबुक पेज पर 31 मार्च को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. यह वीडियो दूसरे एंगल से शूट किया गया था.


      हमने पाया कि राजस्थान के भरतपुर में अशोक गहलोत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस बीच किसी पत्रकार ने उनसे अमृतपाल सिंह और खालिस्तान के बारे में सवाल पूछा था, जिसके जवाब में गहलोत ने उपरोक्त बातों को दोहराते हुए हिंदू राष्ट्र की मांग को उतनी ही विभाजनकारी बताया था जितनी कि खालिस्तान की मांग है.

      हमें अपनी जांच के दौरान भरतपुर में अशोक गहलोत के संबोधन का एक और वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की मांग के पीछे आरएसएस की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया था.

      उन्होंने कहा कि एक नया आदमी आ गया है अमृतपाल सिंह. वह कह रहा है कि अगर मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं करूं. उसकी हिम्मत क्यों हुई है? आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर रहे हो. आज धर्म ने नाम पर लोगों को ख़ुश करना आसान काम हो गया है. आग लगाना आसान काम होता है लेकिन बुझाने में वक़्त लगता है. तोड़ना आसान है लेकिन जोड़ना बड़ा मुश्किल काम होता है."

      उन्होंने आगे कहा, "इस प्रकार के हालातों में अमृतपाल सिंह सिंह की हिम्मत हो रही है. इंदिरा गांधी की हत्या इसी वजह से हुई थी, उन्होंने खालिस्तान नहीं बनने दिया. यह अखंड देश है."

      श्रीनगर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा का वीडियो पाकिस्तान का बताकर वायरल

      Tags

      RajasthanAshok GehlotAmritpal SinghKhalistanHindu Rashtra
      Read Full Article
      Claim :   खालिस्तान के सपने देखने वाले अमृतपाल का समर्थन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
      Claimed By :  Facebook, Twitter Users
      Fact Check :  Misleading
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!