Claim
सोशल मीडिया पर उदयपुर में 2022 में हुए चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड से जोड़कर राहुल गांधी का कथित बयान वायरल (आर्काइव लिंक) है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कन्हैयालाल के हत्यारों को बच्चा कहा और उन्हें माफ करने की बात की. वायरल वीडियो में जी न्यूज के एंकर भी राहुल गांधी के एडिटेड क्लिप का हवाला देते हुए यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आरोपियों को बच्चा कहा है.
Fact
बूम इस वीडियो का फैक्ट चेक इससे पहले 2022 में भी कर चुका है. हमने फैक्ट चेक के दौरान पाया था कि ये वीडियो एडिटेड है, जिसे जी न्यूज ने उस समय अपने टीवी शो डीएनए में भी चलाया था. राहुल गांधी का उक्त बयान जुलाई 2022 में उनके वायनाड ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर था. पड़ताल में हमें एशियानेट न्यूज के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के कीफ्रेम से मिलता-जुलता एक वीडियो मिला. इस वीडियो रिपोर्ट में राहुल गांधी का वायरल वीडियो वाला बयान सुना जा सकता है. इसके अनुसार उन्होंने अपने वायनाड ऑफिस में हुई तोड़फोड़ पर बोलते हुए तोड़फोड़ करने वालों को बच्चा कहा और उनको माफ करने की भी बात की. असल में उस समय राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी. इसका आरोप तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी, सीपीएम के छात्र संगठन एसएफआई पर लगा था. गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को दर्जी कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से ही राहुल गांधी के कांग्रेस ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर दिए गए बयान को गलत तरीके से कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों से जोड़ा गया. हमने यह भी पाया कि जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने तब बयान चलाने के लिए माफी भी मांगी थी. पूरा फैक्ट चेक नीचे पढ़ें .