Claim
'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' का नारा लगाने वाली लड़की के साथ राहुल गांधी
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. राहुल गांधी के साथ वायरल वीडियो में नज़र आ रही लड़की ने 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' का नारा नहीं लगाया था. बूम इससे पहले सितम्बर 2022 में इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल था. वीडियो में राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती से बूम ने संपर्क किया तो उन्होंने अपना नाम मिवा जॉली बताया. आगे मीवा जॉली ने कहा कि "राहुल जी के साथ इस फोटो में मैं ही हूं. यह फोटो केरल के एर्नाकुलम में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान क्लिक की गई थी. मीवा जॉली ने यह भी बताया कि वह केरल स्टूडेंट यूनियन की एर्नाकुलम जिले की महासचिव हैं." जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली लड़की का नाम अमूल्या लियोना है. साल 2020 में बेंगलोर में आयोजित रैली में मंच से अमूल्या लियोना ने 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' का नारा लगाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें