नहीं, राहुल गांधी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली युवती से नहीं मिले
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती केरल स्टूडेंट यूनियन के एर्नाकुलम जिले की सचिव मिवा जॉली हैं.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें वो एक युवती को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. वायरल तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में साल 2020 में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के कारण गिरफ़्तार हुई अमूल्या लियोना को गले लगाया.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही युवती केरल स्टूडेंट यूनियन के एर्नाकुलम जिले की सचिव मिवा जॉली हैं. मिवा ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ यह तस्वीर एर्नाकुलम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दी गई थी.
कपिल मिश्रा ने किया PFI के हड़ताल के कारण भारत जोड़ो यात्रा रुकने का फ़र्ज़ी दावा
गौरतलब है कि साल 2020 के फ़रवरी महीने में बैंगलोर के फ्रीडम पार्क में सीएए विरोधी रैली आयोजित की गई थी. इस रैली के आयोजक AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी थे. रैली में अमूल्य लियोना नाम की एक लड़की मंच पर आई और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. जब ये नारा लग रहा था तो ओवैसी मंच से नीचे की ओर उतर रहे थे.
लेकिन जैसे ही ओवैसी ने यह नारा सुना तो वे उसके हाथ से माइक छीनने के लिए मंच की तरफ़ दौड़े. इस दौरान मंच पर मौजूद पुलिसकर्मी ने अमूल्या से माइक छीना और उसे मंच से हटाया. बाद में पुलिस ने अमूल्या के खिलाफ़ राजद्रोह का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ़्तार कर लिया था.
ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों जगहों पर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ खड़ी उस युवती को अमूल्या लियोना बताने वाला दावा काफ़ी वायरल है.
kreately.in ने भी वायरल दावे के साथ राहुल गांधी के साथ उस युवती की तस्वीर को शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है, "इनको जोड़ने की यात्रा कर रहे हैं राहुल गांधी.? 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारा लगाने वाली लड़की कांग्रेस की यात्रा में राहुल के गले लगते दिखी..#Video".
वहीं सुरभि गुप्ता नाम के ट्विटर अकाउंट से भी इसी तरह के दावे के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया गया है.
भाजपा नेता प्रीति गांधी ने भी इस तस्वीर को शेयर किया था, हालांकि उन्होंने बाद में इसे डिलीट कर दिया.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच के दौरान पाया कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी को गले लगाते दिख रही युवती मिवा जॉली है, जो केरल स्टूडेंट यूनियन की सदस्य और एर्नाकुलम जिले की महासचिव हैं. बता दें कि केरल स्टूडेंट यूनियन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्टूडेंट विंग है.
मिवा जॉली ने 21 सितंबर, 2022 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल - पर राहुल गांधी के साथ वाली तस्वीर को शेयर किया है और उसका कैप्शन दिया है, "H A P P I E S T ‼️M O M E N T ‼️ I N MA L I F E ️....Ma own Raga".
उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से हुई मुलाकात का वीडियो भी पोस्ट किया है.
बूम ने अपनी जांच के दौरान मिवा जॉली से भी संपर्क किया, उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि वे ही राहुल गांधी के साथ वायरल तस्वीर में मौजूद हैं.
मिवा ने बूम को बताया कि "राहुल जी के साथ इस फोटो में मैं ही हूं. यह फोटो केरल के एर्नाकुलम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान क्लिक की गई थी. जॉली ने यह भी बताया कि वह केरल स्टूडेंट यूनियन की एर्नाकुलम जिले की महासचिव हैं.
नोएडा में युवक की पिटाई का वीडियो फ़र्ज़ी बच्चा चोर की अफ़वाह से वायरल