Claim
सोशल मीडिया पर चार तस्वीरों का एक कोलाज इस दावे से वायरल हो रहा है कि इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की युवावस्था को दर्शाती हैं.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि तस्वीरों के वायरल कोलाज में तीन तस्वीर फ़र्ज़ी हैं, एकमात्र योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सही है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीरें फ़ेक हैं. बूम इससे पहले जुलाई 2022 में भी इस कोलाज को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह कोलाज इसी तरह के दावे से वायरल था. पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर बूम ने पाया था कि 2 जून, 1946 को एसोसिएट प्रेस (एपी) के फोटोग्राफर द्वारा क्लिक की गई एक स्वीपर की तस्वीर में छेड़छाड़ कर पीएम मोदी का चेहरा लगाया गया है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर को लेकर न्यूज़18 की 23 जुलाई 2022 की ख़बर के मुताबिक, वायरल हो रही तस्वीर में दिख रही महिला का नाम सुकुमार टुडू है, जो ओड़िशा के उपरबेड़ा के अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के दावे से वायरल तस्वीर के सम्बन्ध में बूम ने पाया कि फ़ोटो में दिख रहा शख्स रिक्शा पंचायत के संस्थापक अध्यक्ष कांबले हैं जो 1997 में पुणे के नजदीक शहर पिंपरी रातरानी के रिक्शा स्टैंड पर अपने रिक्शा के साथ खड़े हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे से वायरल तस्वीर को बूमने अपनी जांच में सही पाया था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें