
Claim
सोशल मीडिया पर डॉलर 100 की नोट पर छत्रपति शिवाजी की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती को पूरे विश्व में छत्रपति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. आर्काइव लिंक
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है. हमने अमेरिका द्वारा छत्रपति शिवाजी दिवस मनाने के दावे से संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें कोई भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. अपनी जांच में हमने पाया कि शिवाजी के तस्वीर वाली डॉलर की नोट नकली और एडिटेड है. इसे ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट pho.to की मदद से बनाया गया है. इस वेबसाइट के द्वारा नकली डॉलर के फिक्स डिजाइन पर कोई भी फोटो लगाई जा सकती है. छत्रपति शिवाजी की डॉलर पर लगाई गई तस्वीर के साथ छत्रपति दिवस मनाने का दावा पहले भी कई बार वायरल हो चुका है. 2020 में बूम ने वायरल दावे का फैक्ट चेक किया था. पूरी खबर यहां पढ़ें -