फास्ट चेक

भगवा कपड़े में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ PM मोदी की तस्वीर एडिटेड है

यूज़र्स इस तस्वीर को असली मानकर इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि पीएम मोदी भले टोपी नहीं पहनते हों लेकिन शेखों को भी भगवा पहना देते हैं.

By - Devesh Mishra | 18 Nov 2021 1:39 PM IST

भगवा कपड़े में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ PM मोदी की तस्वीर एडिटेड है

Claim

ये बंदा भले ही टोपी नहीं पहनता हो लेकिन शेखों को भी भगवा पहनाकर आता है.

Fact

सोशल मीडिया पीएम मोदी के साथ आबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान की एक तस्वीर वायरल है जिसमें प्रिंस को पूरी तरह से भगवा कपड़े पहने हुए दिखाया जा रहा है. जबकि पीएम मोदी ने सूट पहना है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है “ये बंदा भले ही टोपी नहीं पहनता हो लेकिन शेखों को भी भगवा पहनाकर आता है.” बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट-चेक कर चुका है और पाया था कि ये तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. असली तस्वीर 2019 में पीएम को संयुक्त अरब अमीरात दौरे की है, जब उन्हें वहाँ के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाज़ा गया था. इसी कार्यक्रम की तस्वीर को एडिट कर भ्रामक दावे से वायरल किया गया. क्राउन प्रिंस और यूएई दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दोनों ही राजनेताओं को पारंपरिक परिधान में देखा जा सकता है


Tags:

Related Stories