Claim
"नरेंद्र मोदी ने किया शाहरुख खान को गिरफ्तार करने का ऐलान"
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी द्वारा अभिनेता शाहरुख़ खान की गिरफ़्तारी का ऐलान करने का दावा पूरी तरह से निराधार है. बूम पहले भी इस दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. हमने पाया कि जिस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख़ खान को लेकर दावा किया गया है असल में क़रीब 6 साल पुराना है. यह वीडियो 3 दिसंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुई बीजेपी की परिवर्तन रैली का है जिसमें पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था. हमने पाया कि पीएम मोदी द्वारा शाहरुख़ खान की गिरफ़्तारी के ऐलान के फ़र्ज़ी दावे से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.