फास्ट चेक

हिन्दुओं पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता फूल सिंह की लोगों ने पिटाई कर दी?

दावा किया जा रहा है कि हिन्दुओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी

By - Mohammad Salman | 22 Dec 2020 4:17 PM IST

हिन्दुओं पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता फूल सिंह की लोगों ने पिटाई कर दी?

Claim

हिन्दुओ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की लोगो ने की जमकर पिटाई

Fact

बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है। वायरल क्लिप में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया नहीं हैं, बल्कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा हैं, जिन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पीटा था। वायरल क्लिप में लोगों की भीड़ को एक आदमी की पिटाई करते देखा जा सकता है जबकि पुलिस उसे भीड़ से बचाने और दूर ले जाने की कोशिश करती है। वायरल वीडियो अक्टूबर 2016 का है। एनडीटीवी की 19 अक्टूबर 2016 की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जो आसनसोल से बीजेपी सांसद हैं, आसनसोल के बीएनआर मोरे इलाक़े में गए थे। वहां स्थानीय बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा की टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पिटाई की थी, उसके बाद सुप्रियो के काफ़िले पर भी हमला किया था। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। यह वीडियो पहले भी अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है।


Tags:

Related Stories