Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • 2016 का पुराना वीडियो कांग्रेस...
फैक्ट चेक

2016 का पुराना वीडियो कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह की पिटाई बताकर वायरल

वायरल दावा फ़र्जी है, वीडियो अक्टूबर 2016 की है, जब बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया था।

By - Mohammad Salman |
Published -  7 Oct 2020 4:00 PM IST
  • 2016 का पुराना वीडियो कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह की पिटाई बताकर वायरल

    सोशल मीडिया पर लगभग चार साल पुराना वीडियो फ़र्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी है। वायरल क्लिप में लोगों की भीड़ को एक आदमी की पिटाई करते देखा जा सकता है जबकि पुलिस उसे भीड़ से बचाने और दूर ले जाने की कोशिश करती है।

    बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है। वायरल क्लिप में भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया नहीं हैं बल्कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा हैं, जिन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पीटा था।

    फूल सिंह बरैया की पिटाई का यह फ़र्ज़ी वीडियो हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उनके एक विवादित बयान की पृष्ठभूमि में वायरल हो रहा है। सभा को संबोधित करते हुए फूल सिंह बरैया ने कथित तौर पर कहा था कि "अभी भी वक्त है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जाग जाना चाहिए वरना सवर्ण देश को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।" इसके अलावा उन्होंने कथित तौर पर सवर्ण महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दिया था।

    एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "सवर्णो की औरतों को अपने घर रखने की बात कहने वाले #कांग्रेस_उम्मीदवार_फूल_बरैया की ठुकाई में कोई कमी नहीं रही अब नहीं बोलेगा आगे से।।"

    पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें।

    मृत महिला सिपाही की तस्वीर रेप और हत्या के फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

    अशोक तिवारी नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर उसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया।

    सवर्णो की औरतों को अपने घर रखने की बात कहने वाले #कांग्रेस_उम्मीदवार_फूल_बरैया की ठुकाई में कोई कमी नहीं रही अब नहीं बोलेगा आगे से.. 👏👏👏👌 pic.twitter.com/1Hah7ObCrU

    — अशोक तिवारी 🇮🇳 🚩💪 (@akt_2020) October 6, 2020

    आर्काइव वर्ज़न यहां देखें।

    फ़ेसबुक पर बड़े पैमाने पर यूज़र्स ने उसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया।


    नई दुनिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फूल सिंह ने अपने भाषण में कहा कि "सवर्ण वर्ग के लोगों का कुत्ता अगर अनुसूचित जाति के लोग छू लेता हैं तो वे उस कुत्ते को अनुसूचित जाति के घर बांध आते हैं। इसलिए अनुसूचित जाति के लोगों को भी सवर्णों के घर जाकर उनकी महिलाओं को लड्डू खिलाने चाहिए, जिससे वह भी अस्पृश्य हो जाएं और फिर सवर्ण वर्ग के लोग उन्हें अनुसूचित जाति के घर के लोगों के घर छोड़ आएं। इस तरह अनुसूचित जाति के लोगों के दो-दो पत्नियां हो जाएंगी।"

    @ECISVEEP @CEOMPElections @PROJSDatia @datia_police @CDatia @DGP_MP
    सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भांडेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार फूल सिंह बरैया ने चुनावी सभा में धार्मिक और जातिवादी उन्माद फैलाने और महिला विरोधी भाषण दिया ,कानूनी कार्यवाही करें @INCIndia pic.twitter.com/5YQh5VuL6U

    — ajay dubey (@Ajaydubey9) October 2, 2020

    नहीं, भीड़ ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की पिटाई नहीं की है

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए वायरल वीडियो को इन्विड पर फ़्रेम टू फ़्रेम सर्च किया तो पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2016 की है। वायरल क्लिप में पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा हैं, जिन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पीटा था।

    एनडीटीवी की 19 अक्तूबर की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जो आसनसोल से बीजेपी सांसद हैं, आसनसोल के बीएनआर मोरे इलाक़े में गए थे। वहां स्थानीय बीजेपी नेता सुब्रत मिश्रा की टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पिटाई की थी, उसके बाद सुप्रियो के काफ़िले पर भी हमला किया था। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे।

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई की इस वीडियो रिपोर्ट में उसी दृश्य को देखा जा सकता है और उसी आदमी को 14 सेकंड के टाइमस्टैम्प पर पीटा जा रहा है।

    19 अक्तूबर 2016 के एएनआई के ट्वीट में सुब्रत मिश्रा को देखा जा सकता है।

    West Bengal: Ruckus during Union Minister Babul Supriyo's visit in Asansol pic.twitter.com/d6Z4N4SefR

    — ANI (@ANI) October 19, 2016

    यह पहला मामला नहीं है जब यह वीडियो ग़लत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इससे पहले 29 सितंबर को एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि भीड़ ने केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पर हमला कर दिया. कैप्शन में लिखा कि "जनता को भी अब पता चल गया है भाजपा नेताओं के चाल चरित्र और चेहरा की, गुस्साई जनता ने बीजेपी सांसद हर्षवर्धन की कर दी जमकर धुनाई!"

    नोट बंदी के बाद नवंबर 2016 में उसी क्लिप को वायरल किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली के एक बैंक के बाहर गुस्साई भीड़ ने भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन की पिटाई की थी।

    Delhi BJP MP Harsh vardhan beaten up angry mob outside a bank in Delhi... pic.twitter.com/9u6tuZvZcN

    — Mansoor Khan (@mansoork06) November 26, 2016

    केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए घटना को ख़ारिज किया था और इसे दुर्भावनापूर्ण व शरारती तत्वों का कृत्य करार दिया था। बूम पहले भी नेताओं की पिटाई के फ़र्जी वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है।

    तालियों और फूलों से सम्मानित यह महिला हाथरस गैंगरेप पीड़िता नहीं है

    Tags

    Fake NewsFact CheckMadhya Pradesh ByelectionMadhya Pradesh Upchunao 2020Phool Singh BaraiyaKamalnathShivraj Singh ChauhanBJPCongress
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की पिटाई
    Claimed By :  Social Media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!