फास्ट चेक

कोविड-19: पाकिस्तान में शूट किया गया पुराना वीडियो फिर हुआ वायरल

बूम ने पाया की वीडियो नोवेल कोरोना वायरस फ़ैलने से दो साल पहले फ़िल्माया गया है, इस वीडियो के साथ किये गए फ़र्ज़ी दावों को पहले भी ख़ारिज कर चुके हैं हम

By - Saket Tiwari | 9 April 2020 12:42 PM IST

कोविड-19: पाकिस्तान में शूट किया गया पुराना वीडियो फिर हुआ वायरल

Claim

"हरामी पन का हद हुआ पार, अबकी बार अर्थिक बहिष्कार। जो राष्ट्रभक्त मुझसे ट्विटर ओर इंस्टाग्राम पर ,अभी तक नहीं जुड़ पाए हैं अविलंब जुड़ जाएं"

Fact

वायरल वीडियो में एक फ़ल विक्रेता अपने फ़लों को नाले के पानी में धो कर ठेले पर रखता दिखाई देता है | सितम्बर 2018 में भी इस वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावे किये गए थे, तब बूम ने इस पर एक फ़ैक्टचेक लिखा था जो नीचे पढ़ा जा सकता है | इस वीडियो के बारे में कराची-बेस्ड अख़बार द न्यूज़ इंटरनेशनल ने अपने सम्पादकीय खंड में लिखा था ताकि सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके | यूट्यूब पर वीडियो को ख़ैबरपख़्तूनख़्वा का बताया गया था |

बूम ने पाया की वीडियो नोवेल कोरोना वायरस फ़ैलने से दो साल पहले फ़िल्माया गया है, इस वीडियो के साथ किये गए फ़र्ज़ी दावों को पहले भी ख़ारिज कर चुके हैं हम

Tags:

Related Stories