Claim
सोशल मीडिया पर एक विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल है. इसे शेयर करते हुए एक वेरिफाइड हैंडल (आर्काइव) ने एक्स पर लिखा, 'शिकागो, अमेरिका में मुसलमान हिंदुओं का बहिष्कार करने के लिए रैलियां निकाल रहे हैं. मुसलमानों से कहा जा रहा है कि हिंदुओं,विशेषकर पटेल समाज की दुकानों से कुछ खरीदारी न करें.'
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो साल 2022 के जून महीने का है जब बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में अमेरिका के शिकागो में विरोध प्रदर्शन हुए थे. बूम वायरल दावे का फैक्ट चेक पहले भी कर चुका है. इससे पहले भी यह वीडियो अमेरिका में हिंदुओं के बहिष्कार करने वाले पोस्ट के साथ शेयर किया जा चुका है. जांच के दौरान हमें न्यूज वेबसाइट मुस्लिम मिरर की 19 जून 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम समूहों ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की नेता द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शिकागो स्थित भारतीय दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि प्रदर्शनकारियों ने भारत में मुसलमानों के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.