फास्ट चेक

आंध्र प्रदेश के सत्य साईं आश्रम का वीडियो दुबई की मस्जिद बताकर वायरल

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 24 Dec 2021 6:24 PM IST

आंध्र प्रदेश के सत्य साईं आश्रम का वीडियो दुबई की मस्जिद बताकर वायरल

Claim

“दुबई में एक नए युग की शुरुआत || मुस्लिम महिलाएं मस्जिद में राम भजन करती हैं। उनके पति तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शेखों के साथ थे। भारत में ऐसा करने से इस्लाम को खतरा होगा। हमारे 135 करोड़ भारतीयों के साथ शेयर करें यह मजेदार कहानी जय श्रीराम”

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो दुबई की मस्जिद का नहीं, बल्कि भारत का ही है. हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले के एक कस्बे पुट्टपर्थी में स्थित प्रशांति निलयम सत्य साई राम के आश्रम का है, जहाँ 10 जुलाई 2012 को सर्वधर्म स्वरूप साईं कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बहरीन, ईरान, कुवैत, ओमान, क़तर, सऊदी अरबिया, सीरिया, टर्की, और संयुक्त अरब अमीरात से आये भक्तों ने भाग लिया था. बूम पहले भी इस वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories