Claim
"मोदी जी अब ये क्या करा दिए आप...महबूबा मुफ़्ती ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक."
Fact
बूम ने पाया कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती की यह वायरल तस्वीर हाल के दिनों की नहीं बल्कि साल 2016 की है. हमने पाया कि अख़बार कटिंग में तस्वीर के नीचे स्पष्ट शब्दों में महबूबा मुफ़्ती को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बताया गया है. जबकि वो जून 2018 तक ही मुख्यमंत्री के पद पर थीं. हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर जून 2016 की है जब तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने श्रीनगर के गांदरबल में खीर भवानी मंदिर में चल रहे वार्षिक मेले के दौरान कश्मीरी पंडितों के साथ पूजा की थी. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट पढ़ें