फास्ट चेक

बसपा सुप्रीमो मायावती का पुराना वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल

बूम इससे पहले भी इस वीडियो में किये जा रहे दावों का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

By - Sachin Baghel | 9 Feb 2022 6:52 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती का पुराना वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल

Claim

बहन जी ने तो दिल जीत लिया समाजवादी पार्टी को हराना है, करहल सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ बहन मायावती जी ने दिया भाजपा को समर्थन। …

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के माध्यम से किये जा रहे दावे भ्रामक हैं. यह वीडियो उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव से पहले 29 अक्टूबर 2020 का है. उस वक्त बसपा के कुछ विधायकों ने बागी होकर समाजवादी पार्टी जॉइन करने के लिए अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इसी विषय पर मायावती के प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती कहती हैं कि राज्य सभा चुनाव के लिए बसपा विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की गई. बसपा नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बाद सपा को हराने के लिए उनकी पार्टी भाजपा सहित किसी भी अन्य विपक्षी दल को वोट देगी. आगे वीडियो में मायावती ने प्रदेश में एमएलसी चुनाव में सपा को हराने के लिए भाजपा को समर्थन करने की बात कही थी. पूरी खबर नीचे पढ़ें.




Tags:

Related Stories