Claim
मणिपुर में बीजेपी नेताओं को पीटते वहां के लोग
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह ग़लत है. वायरल वीडियो अक्टूबर 2017 में पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हुई घटना का है, मणिपुर से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. बूम इससे पहले दिसम्बर 2020 में इस वीडियो को फैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त यह पश्चिम बंगाल में हिन्दू लोगों पर मुस्लिमों द्वारा हमला करने के सांप्रदायिक दावे से वायरल था. तात्कालिक न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के उस वक्त के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और उनके समर्थकों पर दार्जलिंग में लोगों ने अक्टूबर 5, 2017 में तब हमला बोल दिया था जब वो वहां एक रैली संबोधित करने गए थे. पत्रिका में छपी अक्टूबर 6, 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार 'दिलीप घोष तथा अन्य पार्टी समर्थकों पर दार्जीलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा से निकाले गए विनय तमांग के समर्थकों ने हमला किया था. उपरोक्त वीडियो का मणिपुर में चल रही हालिया हिंसा से कोई सम्बन्ध नहीं है. पूरी स्टोरी यहां पढ़ें.