फास्ट चेक

अमेरिकी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की कलाकृति भीम के पुत्र घटोत्कच के रूप में वायरल

बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है. बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है.

By - Mohammad Salman | 2 Sept 2021 2:26 PM IST

अमेरिकी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की कलाकृति भीम के पुत्र घटोत्कच के रूप में वायरल

Claim

“कुरूक्षेत्र के पास खुदाई करते समय विदेशी पुरातत्व विशेषज्ञों को एक 80 फुट की लम्बाई के मानव कंकाल के अवषेश मिले जो महाभारत के भीम के पुत्र घटोत्कच के वर्णन के समान है और हम भारत वासियों को महाभारत ही कहानी काल्पनीक लगती है इसे डिस्कवरी चैनल ने प्रसारित किया है.”

Fact

बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है. बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. हमने अपनी जांच में पाया कि महाभारत के भीम के पुत्र घटोत्कच के कंकाल के रूप में वायरल यह तस्वीर असल में 'व्हिटमैथ 57' नाम के एक अमेरिकी ग्राफिक डिजाइनर ने बनाई थी. उन्होंने 14 अगस्त, 2011 को ऑस्ट्रेलिया में DesignCrowd (सामुदायिक प्रतियोगिता) के लिए इस फोटोशॉप को बनाया था. इस मानवनिर्मित फोटोशॉप कंकाल को एक प्रोजेक्ट 'साइज मैटर्स 4' के लिए डिजाइन किया गया था. वायरल पोस्ट पर विस्तृत रिपोर्ट के लिए नीचे क्लिक करें.


Tags:

Related Stories