फास्ट चेक

मध्यप्रदेश: शराब बिक्री को लेकर शिवराज चौहान का वीडियो फ़र्जी दावों के साथ वायरल

बूम पहले भी वायरल दावे की जांच कर चुका है.

By -  Runjay Kumar |

21 April 2022 9:17 PM IST

मध्यप्रदेश: शराब बिक्री को लेकर शिवराज चौहान का वीडियो फ़र्जी दावों के साथ वायरल

Claim

दारू इतनी फैला दो पूरे प्रदेश में की पिये और पड़े रहे - शिवराज सिंह जब प्रदेश का मुख्यमंत्री ऐसे आदेश दे तो आम जनता क्या करेगी।

Fact

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो की जांच कर चुका है. तब जांच में यह पाया गया था कि वायरल हो रहा वीडियो 2020 के जनवरी महीने का है और उस दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी एवं कमलनाथ मुख्यमंत्री थे. उस समय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लिए बनाई गई आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए मीडिया के सामने यह बयान दिया था. ख़ुद शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने भी वायरल वीडियो को एडिटेड बताते हुए ओरिजिनल वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था.


Tags:

Related Stories