Claim
'यह प्रधानमंत्री है या नमूना'
Fact
बूम ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर 2016 में ली गयी थी. उस वक़्त मैडम टुसॉड्स म्यूजियम, सिंगापुर, में नरेंद्र मोदी का एक पुतला बनाया जाना था. इसके लिए एक टीम ने मोदी के हाव-भाव से लेकर उसके शरीर का नाप लिया था. तबसे वायरल यह तस्वीर तरह-तरह के दावों के साथ वायरल है. कभी इस तस्वीर को प्रधानमंत्री के 'तैयार' होने या मेकअप से जोड़ा जाता है तो कभी उनके ऊपर किये जा रहे खर्चों से. हालांकि इस तस्वीर का सच कुछ और ही है. बूम की पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.