फास्ट चेक

चाक़ू दिखा रहे युवक को गोली मारने का यह वीडियो यूपी नहीं बल्कि कर्नाटक का है

वायरल वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में घटी पुरानी घटना का है और इसका उत्तरप्रदेश से कोई संबंध नहीं है

By -  Runjay Kumar |

14 March 2023 1:45 PM IST

चाक़ू दिखा रहे युवक को गोली मारने का यह वीडियो यूपी नहीं बल्कि कर्नाटक का है

Claim

*ठोक दिया उत्तर प्रदेश मे योगी बाबा के राज मे अब्दुल खुली धमकी बाजार में दे रहा था* योगी ही विश्वास है, योगी ही न्याय है, योगी ही यकीन है, योगी ही शांत है, भगवा ताकत का रंग,

Fact

बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमें जांच में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली थी, जिसके अनुसार यह घटना कर्नाटक के कलबुर्गी में घटी थी. न्यूज़ रिपोर्ट्स में कलबुर्गी सिटी के पुलिस कमिश्नर चेतन आर का बयान भी शामिल था. पुलिस कमिश्नर के अनुसार, “एक बदमाश सुपरमार्केट के पास चाक़ू से लोगों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. उस दौरान जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे क़ाबू कर लिया था”. पुलिस कमिश्नर चेतन आर ने उस दौरान बूम को बताया था कि “आरोपी का नाम मोहम्मद फ़ज़ल है और वह कलबुर्गी के ही मोमिनपुर का रहने वाला है”.


Tags:

Related Stories