Claim
कॉलेज में बुर्का पहनने वाली मुस्कान खान बाज़ार में फटी जींस पहनती हैं
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही युवती मुस्कान खान नहीं है बल्कि कर्नाटका की राजनीतिक जनता दल (सेक्युलर) की सदस्या नजमा नज़ीर चिक्कानाराले है. बूम इससे पहले फ़रवरी 2022 में इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक कर चुका है तब भी यह तस्वीर इसी दावे से वायरल थी. बूम ने उस वक्त नजमा नज़ीर चिक्कानाराले से बात की तो उन्होंने बताया कि "यह तस्वीर उन्हीं की है. यह मेरे सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से ली गई है और पुरानी है. हम जो पहनना चाहते हैं वह पहनने का संवैधानिक अधिकार हमें है." दरअसल पिछले वर्ष जनवरी 2022 में कर्नाटका के शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम छात्राओं के हिज़ाब पहनने पर पाबंदी के चलते वहां कई कॉलेज में हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसी सन्दर्भ में कर्नाटक के मांड्या में PES कॉलेज में हिज़ाब पहने एक मुस्लिम छात्रा मुस्कान खान का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुस्कान को परेशान करने के लिए कुछ लड़के 'जय श्री राम' के नारे लगाते हैं तभी मुस्कान 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाती है. उसके बाद मुस्कान खान को लेकर कई तरह के भ्रामक दावे वायरल हुए थे. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें.