Claim
सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह गोधरा कांड का आरोपी रफीक हुसैन भटूक हैं, जिसे गोधरा पुलिस ने 14 साल बाद गोधरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह है रफीक हुसैन. ये गोधरा में नेता थे. दो पेट्रोल पंप था और इसी ने साबरमती ट्रेन को जलाने के लिए पेट्रोल की व्यवस्था की थी.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. इस तस्वीर का फैक्ट चेक बूम फरवरी 2024 में भी कर चुका है. तब हमने अपने फैक्ट चेक में पाया था कि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स सरकारी वकील आरसी कोडेकर हैं, जो 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी मामले में लोक अभियोजक थे. 10 फरवरी, 2024 को प्रकाशित द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी मामले में प्रॉसीक्यूटर आरसी कोडेकर ने उन्हें गलत तरीके से अपराधी के रूप में चित्रित करने वाले पोस्ट के खिलाफ 8 फरवरी 2024 को साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें-