फास्ट चेक

कोड़े खाते शख़्स की तस्वीर भगत सिंह से जोड़कर फिर वायरल

By - Devesh Mishra | 14 Nov 2021 5:54 PM IST

कोड़े खाते शख़्स की तस्वीर भगत सिंह से जोड़कर फिर वायरल

Claim

“आज़ादी के लिए कोड़े खाते भगत सिंह जी की तस्वीर उस समय के अख़बार में छपी थी ताकि और कोई भगत सिंह ना बने हिन्दुस्थान में ..क्या गांधी-नेहरु की ऐसी कोई तस्वीर है आपके पास? फिर कैसे उनको राष्ट्रपिता मान लूं ....”

Fact

सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वह अंग्रेज़ी राज में भगत सिंह को कोड़े खाते हुए दिखाती है. तस्वीर में एक शख़्स के हाथ बांधकर उनकी नंगी पीठ पर कोड़े बरसाते हुए दिखाया गया है. ये तस्वीर इसी दावे के साथ पहले भी वायरल हो चुकी है. तब बूम ने अपनी जाँच में पाया था कि तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. किसी भी मीडिया रिपोर्ट में इस तस्वीर में दिख रहे शख़्स के भगत सिंह होने का कोई ज़िक्र नहीं है. बूम पहले भी वायरल तस्वीर का खंडन कर चुका है. हमनें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर रह चुके चमन लाल की एक किताब 'भगत सिंह रीडर' को पढ़ा. इस किताब में शहीद-ए-आज़म की चार तस्वीरें संग्रहित हैं. हमने पाया कि भगत सिंह की केवल चार तस्वीरें ही मौजूद हैं.


Tags:

Related Stories