Claim
"बुर्क़ा और हिज़ाब में इंदिरा खान, टोपी पहने हुए राहुल खान, उन्होंने पूरे हिंदुओं को बेवकूफ बनाया"
Fact
बूम पहले भी वायरल तस्वीर की पड़ताल कर चुका है. जांच में हमें मूल तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की फ़ोटो आर्काइव वेबसाइट पर मिली थी. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह 9 मई 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आवास पर खींची गई थी. इस दौरान हमने यह भी पाया कि इंदिरा गांधी ने तस्वीर में डिज़ाइनर प्रिंट वाली साड़ी और उसके ऊपर जैकेट पहन रखी है. साथ ही उन्होंने अपनी साड़ी के पल्लू को ही सिर पर स्कार्फ़ की तरह बांध रखा है. हालांकि तस्वीर ज्यादा साफ़ नहीं होने के कारण हम राहुल गांधी की टोपी के बारे में पता नहीं लगा पाए थे.