क्या इस तस्वीर में इंदिरा गांधी ने बुर्क़ा और हिज़ाब पहन रखा है? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में इंदिरा गांधी ने साड़ी के ही पल्लू से सिर को ढंका हुआ है और उन्होंने जैकट की तरह के ही वस्त्र को साड़ी के ऊपर पहना है.
सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, उनकी बहू व कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी एवं उनके पोते राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में नन्हे से राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की गोद में बैठे हुए हैं और बगल में उनकी दादी इंदिरा गांधी खड़ी हैं. इस दौरान इंदिरा गांधी अपने सिर को किसी कपड़े से ढंकी हुई दिखाई दे रही हैं.
वायरल तस्वीर इस दावे से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है कि इस तस्वीर में "इंदिरा गांधी बुर्क़ा और हिज़ाब में नज़र आ रही हैं और राहुल गांधी टोपी पहने हुए हैं".
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में इंदिरा गांधी ने बुर्क़ा और हिज़ाब नहीं बल्कि साड़ी के ही पल्लू से सिर को ढंका हुआ है. साथ ही उन्होंने जैकट की तरह के ही वस्त्र को साड़ी के ऊपर पहन रखा है.
फ़ेसबुक पर वायरल तस्वीर के साथ ही मौजूद टेक्स्ट में यह दावा किया जा रहा है. टेक्स्ट में लिखा हुआ है, “तथाकथित हिन्दू परिवार बुर्का और हिजाब में इंदिरा खान - टोपी पहने राहुल खान, उन्होंने पूरे हिंदुओं को बेवकूफ बनाया”.
यह तस्वीर वायरल दावे वाले अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ भी फ़ेसबुक पर साझा की जा रही है, जिसे आप यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यह तस्वीर मुंबई मिरर की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली. वेबसाइट पर मौजूद इस तस्वीर का क्रेडिट BCCL को दिया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि BCCL का संदर्भ Bennett, Coleman and Company Limited से है, जिसे टाइम्स ग्रुप भी कहा जाता है.
इसलिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से टाइम्स ऑफ़ इंडिया के फ़ोटो आर्काइव वाली वेबसाइट पर यह तस्वीर खोजी तो हमें यह तस्वीर मिली. वेबसाइट पर तस्वीर के बारें में कुछ जानकारियां भी दी गई थी. वेबसाइट के अनुसार, यह तस्वीर 9 मई 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आवास पर ली गई थी.
यह तस्वीर वायरल तस्वीर से बड़ी थी. तस्वीर में दिख रहे दृश्यों के अनुसार इंदिरा गांधी डिज़ाइनर प्रिंट वाली साड़ी और उसके ऊपर जैकेट पहनी हुई थी. साथ ही जब हमने फ़ोटो को ज़ूम किया तो पाया कि इंदिरा गांधी ने साड़ी के पल्लू को ही अपने सिर पर स्कार्फ़ की तरह बांध रखा था.
जांच में इंडियन यूथ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर मिली तस्वीर से भी इस बात की तस्दीक हो रही थी. आप नीचे मौजूद फ़ोटो से इसे आसानी से समझ सकते हैं.
इस दौरान हमने साड़ी के ऊपर पहने हुए जैकेट की तरह के वस्त्र को भी ज़ूम करके देखा तो पाया कि उसके दाएं हिस्से पर धागे की एक गांठ मौजूद है और वहीं बाएं हिस्से पर भी एक डिज़ाइन मौजूद है. हालांकि जैकेट की तरह के वस्त्र का डिज़ाइन कहीं से भी बुर्के से मेल नहीं खाता है.
इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर में इंदिरा गांधी ने बुर्क़ा और हिज़ाब नहीं पहना है, बल्कि उन्होंने अपनी साड़ी के पल्लू को ही अपने सिर पर बांध रखा है और साथ ही उन्होंने साड़ी के ऊपर जैकेट की तरह का वस्त्र पहन रखा है.
हालांकि हम अपनी जांच में तस्वीर ज्यादा साफ़ नहीं होने के कारण यह पता नहीं लगा पाए कि राहुल गांधी ने कौन सी टोपी पहनी है. साथ ही हम पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में यह भी पता नहीं लगा पाए कि वायरल तस्वीर वास्तव में कब और किस दौरान ली गई थी.