फास्ट चेक

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के नाम से वायरल यह बयान असल में फ़र्ज़ी है

बूम ने पहले भी इस वायरल बयान का फ़ैक्ट चेक किया है.

By -  Rohit Kumar |

22 Jun 2022 5:01 PM IST

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के नाम से वायरल यह बयान असल में फ़र्ज़ी है

Claim

"देश की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रतिभा पाटिल ने कहा कि भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से हूँ, लेकिन मैं आज भारत देश की समाज सेविका के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहती हूँ कि, नरेंद्र मोदी ही ऐसे एक इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमे वो निर्णय लेने की क्षमता हे जो भारत देश के देशवासियो को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैंने कभी भी पीएम मोदी जैसा नेता नहीं देखा।"

Fact

बूम पहले भी इस वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कभी ऐसी टिप्पणी नहीं की. हमने प्रतिभा पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने इस दावे को झूठा और प्रोपगंडा करार दिया. प्रतिभा पाटिल 2007 से 2012 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहीं. दावे का पूरा सच जानने के लिए पढ़िए बूम की ये रिपोर्ट


Tags:

Related Stories