पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के नाम से वायरल बयान का सच क्या है
सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति के नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान वायरल हो रहा है. इसका सच पढ़ें हमारी रिपोर्ट में...
भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हवाले से एक फ़र्ज़ी बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए उन्हें एक दूरद्रष्टा नेता बताया है.
बूम ने पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी से संपर्क किया. उन्होंने वायरल सूचना को एक प्रोपेगंडा बताते हुए ग़लत करार दिया है.
वायरल हो रही पोस्ट में लिखा है: "*ब्रेकिंग न्युज *देश की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रतिभा पाटिल ने कहा कि भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से हूँ, लेकिन मैं आज भारत देश क़ी समाज सेविका के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहती हूँ कि, नरेंद्र मोदी ही ऐसे एक इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमे वो निर्णय लेने की क्षमता हे जो भारत देश के देशवासियो को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं । मोदी जी ने भारत देश को एक नई दिशा प्रदान की है, मैने भी देश के लिए एक राष्ट्रपति के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी पीएम मोदी जैसा नेता नहीं देखा *"
नहीं, बिल गेट्स ने भारतवासियों के लिए यह नहीं बोला है
हालांकि यह बयान पहली बार वायरल नहीं हुआ है. करीब दो साल पहले भी यही बयान सोशल मीडिया पर देखा गया था.
नीचे ऐसी ही एक पोस्ट देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.
क्या इतिहासकार राना सफ़वी ने अपने लेख में कहा है कि रक्षाबंधन मुग़लों ने शुरू किया था?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इंटरनेट को खंगाला पर हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला. प्रतिभा पाटिल द्वारा नरेंद्र मोदी की बढ़ाई पर भी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमें प्रतिभा पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी से संपर्क किया. "यह सोशल मीडिया पोस्ट दो साल से वायरल है और पूरी तरह से झूठ और प्रोपेगंडा है," एक ईमेल जवाब में उन्होंने कहा.
पाटिल ने 2007-2012 तक भारत के राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था. वे भारत की पहली महिला राष्ट्रपति भी हैं.