Claim
सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर एक दावा वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि नये संचार नियम लागू होने वाले हैं. इस दावे से कई अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन दावों के अनुसार, सरकार सभी उपभोक्ताओं के कॉल्स रिकॉर्ड करेगी और वॉट्सऐप मैसेज भी पढ़ सकेगी.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ये सारे दावे फर्जी हैं. हमने नए संचार नियमों के लेकर न्यूज रिपोर्ट्स की तलाश की पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ऐसे किसी नियम के बारे में बताया गया हो. इसके अलावा हमने तमाम सरकारी सोशल मीडिया हैंडल्स को भी चेक किया पर वहां भी नए संचार नियमों के बारे में ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला, जैसा कि दावा किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में हमें सरकारी न्यूज एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक के हैंडल पर जून 2022 का एक पोस्ट मिला, जिसमें ऐसे दावों का खंडन किया गया था. असल में ये दावे इससे पहले 2018 और 2022 में भी वायरल थे, उस समय भी बूम ने इसपर फैक्ट चेक किया था. बूम ने उस समय पाया था कि वॉट्सऐप प्रवक्ता ने इस वायरल मैसेज को मनगढ़ंत कहा था. इसके अलावा वॉट्सऐप की वेबसाइट पर भी दावों में मेंशन तीन नीले और तीन लाल टिक को लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है. इससे स्पष्ट है वायरल दावा फर्जी है. इसपर पूरा फैक्ट चेक नीचे पढ़िए.