फास्ट चेक

नहीं, यह फ़्रांस की संसद में क़ुरान पर चर्चा नहीं है

बूम ने इस दावे को पहले भी खारिज किया था | तब यह दावा एक वीडियो क्लिप के साथ वायरल था |

By - Saket Tiwari | 25 Nov 2020 2:51 PM IST

नहीं, यह फ़्रांस की संसद में क़ुरान पर चर्चा नहीं है

Claim

"कुरान को हाथ में उठाया और फ्रांस के सांसद ने संसद में कहा "ये है आतंकवाद की असल जड़""

Fact

वायरल तस्वीर के साथ दावा फ़र्ज़ी है | दरअसल दक्षिमपंती पार्टी 'व्लाम्स बेलांग' के नेता और बेल्जियम के सांसद फ़िलिप डेविन्टर ने क़ुरान को 'सारे पापों की जड़ और क़त्ल करने की छूट देने वाली किताब' कहा था | यह वाकया 22 जनवरी 2015 को बेल्जियम की संसद में हुआ था जो ब्रुसेल्स में स्थित है | रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 'इस्लामॉफ़ोबिक' करार दिया गया था | यह दावे फ़्रांस के नाम पर तब वायरल हुए थे जब हाल ही में एक उग्र इस्लामिक शख्स ने फ़्रांसिसी शिक्षक सैमुएल पैटी का सर कलम कर दिया था | इस घटना से पूरी दुनिया सकते में थी | वायरल दावे को बूम ने पहले भी ख़ारिज़ किया था, पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें |

बूम ने इस दावे को पहले भी खारिज किया था | तब यह दावा एक वीडियो क्लिप के साथ वायरल था |

Tags:

Related Stories