फास्ट चेक

दुबई के अल मिन्हाद ज़िले का ‘हिंद सिटी’ के रूप में नामकरण भारत से संबंधित नहीं

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दुबई के अल मिनहाद ज़िले का नाम बदलकर 'हिंद सिटी' करना भारत से व पीएम मोदी की विदेश नीति से संबंधित नहीं है.

By - Mohammad Salman | 28 Feb 2023 3:59 PM IST

दुबई के अल मिन्हाद ज़िले का ‘हिंद सिटी’ के रूप में नामकरण भारत से संबंधित नहीं

Claim

"दुबई के एक शहर अल मिन्हाद अब होगा" हिन्द सिटी" ये कमाल है मोदी जी की विदेश नीति का, जहां संसार में धीरे धीरे भगवा पहुंच रहा है."

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. बूम पहले भी इस दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमें अपनी जांच के दौरान दुबई के ‘अल मिन्हाद’ शहर का नाम बदलने के पीछे भारत या हिंदुओं या भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रोल का कोई ज़िक्र नहीं मिला था. बूम ने दुबई सरकार के मीडिया कार्यालय से संपर्क किया था जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया था और कहा, "हिंद एक अरबी नाम है जिसकी जड़ें इस क्षेत्र की प्राचीन सभ्यता में हैं. दुबई में एक क्षेत्र का ‘हिंद सिटी’ के रूप में नामकरण किसी भी देश का संदर्भ नहीं देता है." पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories