Claim
वायरल फ़ेसबुक पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अलग-अलग तस्वीरों का सेट शेयर करती है | वायरल पोस्ट के साथ दावा किया गया है की 'गोली खाकर मरने वाला गांधी को भी नमन कर रहा है और गोली मारने वाला गोडसे को भी नमन कर रहा है यह दोमुंह सांप है सबको बचने का ज़रुरत है (|) ढोंगी का दोहरा चरित्र' |
Fact
दो तस्वीरों के एक सेट को शेयर करता ये पोस्ट हाल में सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ है | पोस्ट की पहली तस्वीर में दिख रही प्रतिमा महात्मा गाँधी की है जबकि दूसरी तस्वीर में दिखाई देती मूर्ति भारतीय जन संघ के नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक दीनदयाल उपाध्याय की है | बूम पहले भी इस पोस्ट को फ़ैक्ट चेक कर चूका है और तब हमने पाया था की दूसरी तस्वीर, जहाँ मोदी उपाध्याय की मूर्ति के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हैं, वर्ष 2017 से है | तस्वीर भारतीय जनता पार्टी के सैतींसवे (37th) स्थापना दिवस के दौरान तब ली गयी थी जब मोदी ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ उपाध्याय की मूर्ति का माल्यार्पण किया था | पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें |