फास्ट चेक

सनातन धर्म पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है.

By - Sachin Baghel | 28 Dec 2022 3:41 PM IST

सनातन धर्म पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

Claim

हमें मोदी को रोकना है नहीं तो भारत पर सनातन धर्म का राज होगा - मल्लिकार्जुन खड़गे

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. अक्टूबर 2022 में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नामांकन भरने के बाद यह वीडियो वायरल हुआ था. तब बूम ने इसका फ़ैक्ट चेक किया था. 5 नवंबर 2018 को आज तक द्वारा अपलोड वीडियो के लम्बे वर्जन में मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि इस देश में डिक्टेटरशिप लाने की कोशिश हो रही है. वो (मोदी) हिटलर के बाद अपना रूप बदलना चाहते हैं. जैसा हिटलर जर्मनी में किया वैसा मोदी जी आज हिंदुस्तान में करना चाहते हैं." आगे वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हुए नज़र आते हैं, "आप साढ़े चार साल में साढ़े चार कदम नहीं चले और हमको पूछ रहे कि क्या किये? और ऐसे मोदी जी को और शक्ति मिलेगी देश में तो समझो फिर इस देश में सनातन धर्म और आरएसएस की हुकूमत आयेगी." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई कांग्रेस की ओर से बांद्रा में आयोजित 'संविधान बचाव परिषद' में बोल रहे थे. पूरी रिपोर्ट पढ़ें


Tags:

Related Stories