फास्ट चेक

सीजेआई चंद्रचूड़ का सरकार को तानाशाह बताने वाला बयान फर्जी है

सोशल मीडिया पर डीवाई सीजेआई चंद्रचूड़ का सरकार को तानाशाह बताने वाला एक बयान वायरल है, हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह पूरी तरह से झूठा है.

By - Rohit Kumar | 27 Feb 2024 1:48 PM IST

सीजेआई चंद्रचूड़ का सरकार को तानाशाह बताने वाला बयान फर्जी है

Claim

सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का एक कथित बयान वायरल है. बयान के अनुसार, 'हम लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. भारत के संविधान भारत के लोकतंत्र को बचाने की, लेकिन आप सबका सहयोग भी इसके लिए बहुत मायने रखता है. सब जनता एक होकर मिलकर सड़कों पर निकलो और सरकार से अपने हक के सवाल करो. यह तानाशाह सरकार तुम लोगों को डरायेगी, धमकाएगी लेकिन तुम्हें डरना नहीं है, हौसला रखो और सरकार से अपना हिसाब मांगो, मैं तुम्हारे साथ हूं.’

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल बयान पूरी तरह से फर्जी है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का यह फर्जी बयान अगस्त 2023 में भी वायरल हुआ था. तब बूम ने सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल के कार्यालय में संपर्क किया था. उन्होंने बूम को बताया था, 'यह बयान पूरी तरह से फर्जी है और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी'. बूम ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यालय से भी संपर्क किया था. उन्होंने भी वायरल बयान को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा, 'किसी भी मौजूदा जज के लिए ऐसा करना तर्कहीन होगा'. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह बीते दिनों मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में भी लाया गया था और उन्होंने इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल से संपर्क किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट


Tags:

Related Stories