Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • अफ्रीकी देश कांगो में नाव डूबने का...
फैक्ट चेक

अफ्रीकी देश कांगो में नाव डूबने का वीडियो गोवा का बताकर वायरल

वायरल वीडियो अफ्रीकी देश कांगो का है जहां 3 अक्टूबर 2024 को एक नाव डूब गई थी. इस हादसे में 78 लोगों की जान चली गई थी.

By - Sista Mukherjee |
Published -  8 Oct 2024 7:28 AM
  • Listen to this Article
    Fact check of Goa boat accident viral video
    CLAIMसोशल मीडिया पर एक नाव के डूबने का वीडियो वायरल है जिसे शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गोवा में एक ओवरलोड नाव डूब गई. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 64 लोग लापता हैं.
    FACT CHECKवायरल दावा गलत है. नाव डूबने का वायरल वीडियो अफ्रीकी देश कांगो का है जहां 3 अक्टूबर 2024 को एक नाव डूब गई थी. इस हादसे में 78 लोगों की जान चली गई थी.

    सोशल मीडिया पर एक नाव के डूबने का वीडियो वायरल है जिसे शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो गोवा का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी एक ओवरलोडेड नाव डगमगाते हुए पलट जाती है और फिर पूरी तरह डूब जाती है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. नाव पलटने का वायरल वीडियो अफ्रीकी देश कांगो का है जहां 3 अक्टूबर 2024 को 278 लोगों को लेकर जा रही एक नाव किवु झील में पलट गई थी. इस हादसे में 78 लोगों की जान चली गई थी.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'गोवा में आज भीषण हादसा. समुद्र में ओवर लोडिंग नाव डूबी. नाव मालिक का लालच पर्यटकों की मौत का कारण बना. 64 लोग लापता, 23 शव बरामद. 40 लोगों को बचाया गया.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

    गोवा में आज भीषण हादसा
    समुद्र में ओवर लोडिंग नाव डुबी
    नाव मालिक का लालच पर्यटकों की मौत का कारण बना।
    64 लोग लापता, 23 शव बरामद
    40 लोगों को बचाया गया। pic.twitter.com/08MOVwXA3j

    — Dr. Vinit Mishra (@Dr_Vinitmishra) October 5, 2024

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक: वायरल वीडियो कांगो का है

    सोशल मीडिया पर अफ्रीकी देश कांगो में नाव डूबने का एक वीडियो गोवा का बताकर वायरल है. बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें गोवा पुलिस का एक एक्स पोस्ट मिला. गोवा पुलिस ने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो गोवा का नहीं, बल्कि अफ्रीका के कांगो का है.

    गोवा पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आधिकारिक स्पष्टिकरण: सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गोवा के तट के पास एक नाव पलट गई. यह दावा झूठा है. यह घटना अफ्रीका के कांगो के गोमा में हुई है. कृपया असत्यापित समाचार शेयर करने से बचें.- गोवा पुलिस.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

    Official Clarification:
    A video circulating on social media claims a boat capsized near Goa’s shores. This is false. The incident occurred in Goma, Congo, Africa. Please refrain from sharing unverified news.
    — Goa Police pic.twitter.com/tldVrc3bUm

    — Goa Police (@Goa_Police) October 5, 2024

    इसके अलावा हमें न्यूज एजेंसी Associated Press के यूट्यूब चैनल पर 4 अक्टूबर को पोस्ट किया गया वायरल वीडियो मिला.

    इस वीडियो का कैप्शन था, 'वीडियो में पूर्वी कांगो में नाव डूबते हुए दिखाई दे रही है, जिसमें कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

    Associated Press की ही रिपोर्ट के मुताबिक, 278 यात्रियों को लेकर नाव कांगो के उत्तरी किवु प्रांत के गोमा जा रही थी, जो डूब गई. इस हादसे में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी लापता हैं.

    अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब नाव गोमा के बाहर किटुकु बंदरगाह पर डॉक करने वाली थी. अंग्रेजी न्यूज एजेंसी Reuters ने भी इस घटना पर रिपोर्ट की है.

    Tags

    GoaCongoViral ClipFact Check
    Read Full Article
    Claim :   गोवा में एक ओवरलोड नाव डूब गई और इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!