फास्ट चेक

BJP नेता को जूतों की माला पहनाए जाने का ये वीडियो गुजरात का नहीं, एमपी का है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं, 2018 के मध्यप्रदेश के धार में निकाय चुनाव का है.

By - Sachin Baghel | 20 Nov 2022 3:51 PM IST

BJP नेता को जूतों की माला पहनाए जाने का ये वीडियो गुजरात का नहीं, एमपी का है

Claim

गुजरात में बीजेपी प्रत्याशी के गले में डाली जूते की माला

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 में मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के समय का है. इस वीडियो में BJP प्रत्याशी दिनेश शर्मा हैं जो 2018 में राज्य के धार जिले में नागरिक निकाय चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. धार ज़िले के धामनोद में निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 1 में विरोध का सामना करना पड़ा. गुलझरा के एक बुज़ुर्ग ने पिछली परिषद के दौरान बिगड़ी जल वितरण व्यवस्था व महिलाओं पर प्रकरण दर्ज कराने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए दिनेश शर्मा के गले में चप्पल-जूतों की माला पहना दी थी. इस वीडियो का गुजरात चुनाव से कोई संबंध नहीं है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories