फास्ट चेक

कोड़े खाते एक गुमनाम व्यक्ति की तस्वीर भगत सिंह की बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति क्रांतिकारी भगत सिंह नहीं हैं.

By - Sachin Baghel | 7 Oct 2022 4:19 PM IST

कोड़े खाते एक गुमनाम व्यक्ति की तस्वीर भगत सिंह की बताकर वायरल

Claim

भारत माता की आजादी के लिए अंग्रेजी सरकार के कोड़े खाते भगत सिंह जी की तस्वीर उस समय के अखबार में छपी थी ताकि और कोई भगत सिंह ना बने हिंदुस्तान में | क्या गांधी-नेहरू की ऐसी तस्वीर है आपके पास जिसमें वो... खैर छोड़िए | आजादी तो गांधी के चरखे ने ही दिलाई है

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति क्रांतिकारी भगत सिंह नहीं हैं. इतिहासकारों के अनुसार शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जीवन काल की सिर्फ़ चार तस्वीरें मौजूद हैं और वायरल तस्वीर उनमें से एक नहीं है. 1919 में हुए जलियावाला बाग नरसंहार के नायकों की स्मृति में 'द क्लेरियन' के 17 अप्रैल 2019 के लेख में यह तस्वीर नरसंहार के बाद अमृतसर की बताकर प्रकाशित की गई है. अगर इससे हिसाब लगाए तो जलियावाला बाग नरसंहार के समय भगत सिंह की उम्र मात्र 12 वर्ष की थी. जबकि वायरल तस्वीर में वयस्क व्यक्ति दिख रहा है. हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करने में असमर्थ रहा.


Tags:

Related Stories