वायरल हुई इस ऑडियो क्लिप को इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है की यह आवाज़ नरेंद्र मोदी कि है जो कात्यायनी मंत्र गए रहे हैं|
इस क्लिप के साथ जुड़े वायरल मैसेज का हिंदी अनुवाद इस तरह है: "*कात्यायनी मंत्र* माननीय *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी* द्वारा गाया गया जो देश के लिए शक्ति का आह्वान कर रहे है | कभी नहीं सोचा था की प्रधानमंत्री की प्रभावशाली आवाज़ होगी.|अविश्वसनीय |" (Sic)
(अंग्रेजी में लिखा कैप्शन:"*Katyayani Mantra* sung by Hon'ble *Prime Minister Shri Narendra Modi !* invoking Shakti for the Nation. Never imagined PM had such an impressive Voice Unbelievable.")
बूम को फ़ेसबुक पोस्ट्स भी मिले जिसमें भ्रमित करने वाला यही कैप्शन है|
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिन्दुओं को खाद्य पदार्थ की मनाही का वीडियो भारत का बता कर किया गया वायरल
फ़ैक्ट चेक
इसी वायरल कैप्शन को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमारे समक्ष यह वीडियो आया जिसे फ़रवरी 14, 2019 में अपलोड किया गया और यह फ़र्ज़ी दावा किया गया की इस वीडियो में कात्यायनी मंत्र गाते प्रधानमंत्री मोदी की आवाज़ सुनी जा सकती है |
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन को खंगालने पर हमें यह पता चला की कई यूज़र्स ने आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) की तरफ इशारा करते हुए यह कहा की इस मंत्र की क्लिप में गाने वाले शख़्स जीतेन्द्र सिंह है |
हमने 'जीतेन्द्र सिंह', 'ऑल इंडिया रेडियो' जैसे शब्दों के साथ यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च से यह पाया की इस ऑडियो की असली क्लिप आल इंडिया रेडियो द्वारा अपलोड की गयी थी जिसके शीर्षक का हिंदी अनुवादन है "माँ कात्यायनी स्तुति-नवरात्रि का छठा दिन " जिसे सितम्बर 25, 2017 को अपलोड किया गया था|
वीडियो में दिए गए विवरण से पता चलता है की इसमें जीतेन्द्र सिंह की आवाज़ है| ऑल इंडिया रेडियो ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विशेष अनुरोध पर नवरात्रि दुर्गा स्त्रोतों की एक शृंखला तैयार की जिसमें जीतेन्द्र सिंह को नौ अलग-अलग गानों को आवाज़ देने के लिए अन्य गायकों के साथ शामिल किया गया| इसे इंडिया टुडे ने सितम्बर 25, 2017 को रिपोर्ट किया |
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मंत्र की क्लिप को इस क्लिप के बनने के साल भर बाद अगली नवरात्रि के छठे दिन अक्टूबर 15, 2018 को ट्वीट भी किया है| हालाँकि इस बात का कही ज़िक्र नहीं है की इस क्लिप में प्रधानमंत्री मोदी ने आवाज़ दी है|
Maa Katyayani, give us the strength to always work towards empowering the poor and marginalised. With your blessings, may good always prevail, may there be justice for all. https://t.co/sz4vQDSua2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2018