HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

पीएम मोदी की सराहना करता यह व्यक्ति पाकिस्तानी पत्रकार नहीं है

बूम ने पाया कि वीडियो क्लिप में दिख रहा व्यक्ति पाकिस्तानी पत्रकार नहीं, बल्कि भारत के ही एक मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन हैं।

By - Mohammad Salman | 19 Dec 2020 10:43 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल स्पीकर की वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी पत्रकार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना कर रहा है।

बूम ने पाया कि वीडियो क्लिप में दिख रहा व्यक्ति पाकिस्तानी पत्रकार नहीं, बल्कि भारत के ही एक मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन हैं।

56 सेकंड की क्लिप में स्पीकर को बोलते हुए सुना जा सकता है कि "आज पूरी दुनिया में जिस बीजेपी को आज से 5 साल पहले कोई सूंघता नहीं था, जिसकी 10 राज्यों में सीटें नहीं आती थीं। एक आदमी ने फ़ील्ड में उतरकर पूरा दृश्य बदल दिया। उन्होंने पांच साल में कभी आराम नहीं किया और यहां तक कि बीमारी भी उन्हें छू नहीं सकी। मोदी को कभी सर्दी या खांसी नहीं हुई। जो लोग किसी देश का सपना देखते हैं वे बीमारी से प्रभावित नहीं होते हैं। आपको इस भारतीय नेता से सीखना चाहिए।"

एक फ़ेसबुक यूज़र ने विडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि "एक पत्रकार द्वारा पाकिस्तान में इस तरह नरेंद्र मोदी की सराहना की जाती है।"

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

क्या यह तस्वीर पीएम मोदी और जशोदाबेन की शादी की है?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो को कीफ़्रेम में तोड़कर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हमें वायरल क्लिप से मिलती कई वीडियो मिली, जिनके डिस्क्रिप्शन में कहा गया कि विडियो में दिख रहा व्यक्ति मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन है।

इसके अलावा वायरल वीडियो के बॉटम लाइन में भी 'हर्षवर्धन जैन' की सोशल मीडिया हैंडल के बारे में जानकारी लिखी देखी जा सकती है।

हमने 'हर्षवर्धन जैन', 'हर्षवर्धन जैन मोटिवेशनल स्पीकर' जैसे कीवर्ड के साथ सर्च किया तो हमें वायरल वीडियो का फुल वर्ज़न हर्षवर्धन जैन नाम के यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2020 को अपलोड हुआ मिला।

'फ़ील्ड टेस्ट : परीक्षा में पास होना होगा' शीर्षक के साथ अपलोडेड वीडियो में 01:41 मिनट के टाइमस्टैम्प पर वायरल क्लिप के अंश देखे जा सकते हैं।

Full View

हर्षवर्धन जैन के सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हर्षवर्धन राजस्थान के जयपुर से संबंध रखते हैं और एक मोटिवेशनल स्पीकर, ट्रेनर, बिज़नेस मैनेजमेंट कंसल्टेंट और लीडरशिप कोच हैं। पिछले 18 सालों में वे अब तक 10 लाख लोगों को प्रेरणा दे चुके हैं।

इसके अलावा हर्षवर्धन जैन की अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी है, जिसमें उनके बारे में जानकारी, उनके शो की जानकारी सहित उनकी अन्य मोटिवेशनल वीडियोज़ उपलब्ध हैं।


बूम ने हर्षवर्धन जैन से संपर्क किया, जिसमें उनकी टीम में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर कार्यरत त्रिलोक शर्मा ने पुष्टि की कि वीडियो क्लिप में हर्षवर्धन जैन हैं, वे भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

वीडियो कब और कहां की है, के सवाल पर उन्होंने इस बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वे जल्द ही बूम को वीडियो के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध करा देंगे।

हर्षवर्धन जैन की टीम जब असल वीडियो की जगह और तिथि के बारे में जानकारी देगी तो हम उसे इस लेख में जोड़ देंगे।

अहमदाबाद हवाईअड्डे का नाम अडानी एयरपोर्ट नहीं किया गया है 

Related Stories