अमेरिका में कांग्रेस की सदस्य तुलसी गैबार्ड का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह जन्माष्टमी (11 अगस्त) के दिन भगवत गीता का महत्व बताती हैं | यह वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है कि वह न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न हैं |
यह वीडियो फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है | कैप्शन में लिखा है 'न्यूज़ीलैण्ड की नेता जेसिंडा केट लौरेल अर्डर्न जो न्यूज़ीलैण्ड की 40 वीं प्रधानमंत्री हैं | इन्हें सुने यह भगवन श्री कृष्णा और भगवद गीता के बारे में क्या कहती हैं | जय श्री कृष्णा' |
फ़ेसबुक पर यह वीडियो इसी फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही हैं | यहाँ, यहाँ, और यहाँ देखें |
बूम को यही वीडियो अपने व्हाट्सएप्प टिपलाइन पर भी मिला | कैप्शन में कहा है 'जन्माष्टमी की शुभकामनाएं वो भी बड़े अप्रत्याशित शख्सियत से | कोई और नहीं बल्क़ि न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न! मुझे नहीं पता था की वह भगवत गीता से इतनी प्रभावित हैं | उनका तीन मिनट का यह सन्देश सुने ' |
जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन करते प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल
फ़ैक्ट चेक
इस वीडियो में दिख रही महिला न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न नहीं हैं बल्क़ि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और हवाई से अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य तुलसी गैबार्ड हैं |
गैबार्ड ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर शेयर किया है जिसमें वह गीता का महत्व बता रही हैं |
To all celebrating around the world, I want to wish you a very Happy Janmashtami! May we always be blessed with remembrance of Sri Krishna, His unconditional love, and His transcendental appearance in this world. Jai Sri Krishna! #HappyJanmashtami #KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/gh69gw5Xe4
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) August 11, 2020
गैबार्ड संयुक्त राष्ट्र अमेरिका कांग्रेस की पहली हिन्दू सदस्य हैं | उन्होंने इराक और कुवैत में दो दफ़ा मिलिट्री ड्यूटी सर्व भी किया है |
क्यों हो रहा है शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' के फ़ैन-मेड ट्रेलर का बहिष्कार?
वह हवाई आर्मी नेशनल गार्ड की सदस्य भी हैं | करीब छह साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे तब गैबार्ड ने उन्हें अपनी भगवत गीता तोहफ़े के रूप में दी थी |
बाद में एक फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये गैबार्ड ने कहा कि जो कॉपी उन्होंने प्रधानमंत्री को गिफ़्ट की है वह वो अपने आर्मी टूर पर ले गयी थीं और कांग्रेस ऑफ़िस में शपथ लेते वक़्त भी यह गीता की प्रति उनके साथ थी |
पहले भी सोशल मीडिया पोस्ट्स ने न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न का एक वीडियो गलत दावों के साथ शेयर किया था की वह अयोध्या में भूमि पूजन के बाद हिन्दुओं के समर्थन में मंदिर गयी थीं |