Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन...
फैक्ट चेक

जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन करते प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि असल तस्वीर में मोदी महात्मा गाँधी की मूर्ति को नमन कर रहें हैं

By - Saket Tiwari |
Published -  17 Aug 2020 3:17 PM IST
  • जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन करते प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के सामने सर झुका कर नमन करते हुए एक फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हो रही है |

    तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है '6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी ' |

    बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर फ़र्ज़ी है | प्रधानमंत्री मोदी असल तस्वीर में महात्मा गाँधी की मूर्ति को नमन कर रहे हैं | वास्तविक तस्वीर हाल में राष्ट्रीय स्वछता केंद्र, दिल्ली, के उद्घाटन के वक़्त ली गयी थी जो 8 अगस्त 2020 को हुआ था | इस तस्वीर को फ़ोटोशॉप कर जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को अलग से जोड़ा गया है | यह फ़ोटोशॉप एक मीम बनाने वाले ट्विटर हैंडल ने किया है पर बाद में लोग इसे वास्तविक मानने लगे |

    टाइम्स स्क्वायर पर भगवान राम की तस्वीरें दिखाती यह वायरल फ़ोटो फ़र्ज़ी है

    नीचे कुछ पोस्ट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |



    ट्विटर पर भी वायरल

    6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी । pic.twitter.com/mk6T0vHWlg

    — 🌹शिवानी🌹शिव की दीवानी 😍🙏😘 (@INSANIYAT34258) August 15, 2020


    6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी । pic.twitter.com/0MOYShPcka

    — Hena Hindustani (@hena_ziddi) August 15, 2020
    Also Read:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति स्थिर है: हॉस्पिटल

    यह वीडियो व्लादिमीर पुतिन की बेटी को कोवीड-19 वैक्सीन लेते नहीं दिखाता

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर 8 अगस्त की एक पोस्ट मिली जिसमें मोदी महात्मा गाँधी की मूर्ति को प्रणाम करते नज़र आ रहे हैं | उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा: "हाल ही में शुरू हुए राष्ट्रीय स्वछता केंद्र के कुछ दृश्य" |

    इसके अलावा करीब से देखने पर वायरल तस्वीर के ऊपर एक ट्विटर हैंडल का वॉटरमार्क दिख रहा है | इसे हमनें जब ट्विटर पर खोजा तो 9 अगस्त को फ़ोटोशॉप कर बनायीं गयी यह तस्वीर मिली | यह ट्विटर हैंडल व्यंग और फ़ोटोशॉप्ड तस्वीरें बनाता है | प्रतीत होता है कि वायरल हो रही तस्वीर इस ट्विटर हैंडल से शुरू हुई है |

    Rarest moment

    Nehru ji se haath jod kar maafi mangte huye Modi ji pic.twitter.com/HwUTaMwMYh

    — Libtardu (@libtardu_) August 9, 2020

    हमनें इसके बाद वायरल हो रही तस्वीर और वास्तविक तस्वीर की तुलना की और पाया कि वायरल तस्वीर फ़र्ज़ी है और बुरी तरह से फ़ोटोशॉप की गयी है | वास्तविक तस्वीर में महात्मा गाँधी की मूर्ति है जिसका कुछ भाग वायरल तस्वीर में भी दिख रहा है | इसके अलावा नरेंद्र मोदी के झुक कर प्रणाम करने की पोजीशन भी एकदम सामान है | महात्मा गाँधी की मूर्ति के पीछे एक कलाकृति दिख रही है जो वायरल फोटो में भी है |

    इस सारे संकेतों से पता चलता है कि वायरल फ़ोटो फ़र्ज़ी है |


    जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति

    हमनें जब तस्वीर में दिख रही जवाहरलाल नेहरू के मूर्ति की खोज की तो पाया कि वास्तव में यह मूर्ति महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बर्शी इलाके में है |

    हमें यह तस्वीर स्टॉक फ़ोटो वेबसाइटों पर मिली | शटरस्टॉक और अलामी वेबसाइटों पर यह तस्वीर अपलोड की गयी थी |



    Tags

    #Jawaharlal NehruNarendra ModiMahatma Gandhi#Viral Image#Fake NewsFact Check
    Read Full Article
    Claim :   प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कि मूर्ति को प्रणाम कर रहे हैं
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!