HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

यह ईरानी जनरल सुलेमानी पर ड्रोन हमले का क्लिप नहीं है

मोबाइल वीडियो गेम के वीडियो फुटेज़ को सुलेमानी पर अमेरिकी ड्रोन हमला बता कर ग़लत तरीके से शेयर किया जा रहा है।

By - Mohammed Kudrati | 8 Jan 2020 10:50 AM GMT

एक वायरल वीडियो क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि यह ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मारने वाले ड्रोन हमले का वीडियो है। यह दावा झूठ है, क्योंकि वीडियो एक मोबाइल वीडियो गेम का फुटेज़ है।

गेम का टाइटल 'AC-130 गनशिप सिम्युलेटर: स्पेशल ऑप्स स्क्वाड्रन' है और गेम के डेवलपर, बाइट कंवायर स्टूडियो ने इस फुटेज़ को यूट्यूब पर जारी किया है।

वीडियो में वाहनों के काफिले पर चलाई जा रही बुलेट राउंड की हवाई कल्पना को दिखाया गया है, कारों में एक के बाद एक विस्फोट हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वीडियो गेम के क्लिप को जैश-ऐ-मोहम्मद कैंप पर हुए एयर स्ट्राइक के तौर पर किया गया वायरल

वीडियो में थर्मल इमेजरी दिखाई देती है, और कारों को उनके हीट सिग्नेचर के माध्यम से देखा जा सकता है। बाद में वीडियो में, हीट सिग्नेचर घटनास्थल से भागते हुए भी दिखाता है। पूरे वीडियो में, रेडियो जैसे लगने वाले यंत्र पर हो रहे बातचीत को भी सुना जा सकता है, जिससे हवाई अभ्यास वास्तविक लगता है। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

3 जनवरी को, क़ुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल, सुलेमानी इसी तरह की परिस्थितियों में एक हवाई हमले से मारे गए थे। संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर, अमेरिका ने एक मोटर काफिले पर हवाई हमला किया जिसमें सुलेमानी, और एक ईरानी समर्थित इराकी मिलिशिया के नेता मारे गए। जबकि अमेरिका ने कहा कि इस हमले को अंजाम देने के लिए अमेरिका के रीपर ड्रोन तैनात किए गए हैं, ईरानियों ने कहा कि हमला हेलीकॉप्टर द्वारा किया गया था। सुलेमानी को ईरान में दूसरा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता था, और इस घटना ने ईरान और अमेरिका के बीच ताजा तनाव पैदा कर दिया था।

बूम को हमारे व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन (7700906111) पर "सुलेमानी पर ड्रोन हमले" कैप्शन के साथ कई बार भेजा गया है।


आगे की पड़ताल करने पर, बूम ने पाया कि वीडियो ट्विटर और फ़ेसबुक पर फैला हुआ है।


फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो को कीफ्रेम में तोड़ा और उनका इस्तेमाल करते हुए रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के जरिए हम यूट्यूब पर बाइट कॉन्वोर स्टूडियो द्वारा अपलोड किए गए वीडियो तक पहुंचे, जिन्होंने वीडियो को अपने गेम के विकासात्मक फुटेज़ के रूप में अपलोड किया है। यह वीडियो 25 मई, 2015 का है, यानी सुलेमानी पर हुए हमले से 4 साल पहले। वीडियो के जरिए एक एसी -130 गनशिप की हमले क्षमताओं को दिखाने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के बीच 2016 में किया गया सैन्य अभ्यास कश्मीर में 'लाइव एक्शन' के रूप में वायरल

वीडियो को नीचे देखा जा सकता है, और यह वायरल वीडियो से मेल खाता है।

Full View

इसके अलावा, डेवलपर द्वारा वीडियो में ऊपर-दाएं कोने में एक संदेश है, जिसमें लिखा है, "विकास फुटेज़। यह प्रगति में काम कर रहा है। सभी सामग्री परिवर्तन के अधीन है।"


यही वीडियो पहले भी रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा एक हाई-प्रोफाइल चूक के कारण सुर्खियों में था। 2017 में, रूसियों ने इस वीडियो को सबूत के रूप में शेयर किया कि अमेरिका तथाकथित इस्लामिक स्टेट (जिसे आईएस या आईएसआईएस भी कहा जाता है) का समर्थन कर रहा था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बाद में वीडियो को हटा लिया था।

पहले भी वीडियो गेम फुटेज़ इस दावे के फैलाया गया था कि यह आईएस के आतंकवादियों को मार गिराने वाले अमेरिकी बलों का फुटेज़ है। तब भी बूम ने इसे ख़ारिज किया था।

यह भी पढ़ें: मेडल ऑफ ऑनर गेम के फुटेज को बताया जा रहा कनाडा के स्नाइपर का विश्व रिकॉर्ड

Related Stories