HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या प्रधानमंत्री प्रीती अडानी को नमन कर रहे हैं?

हालिया किसान प्रदर्शन के बीच ये तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि प्रधानमंत्री गौतम अडानी की पत्नी को झुक कर प्रणाम कर रहे हैं

By -  Saket Tiwari | By -  Nivedita Niranjankumar |

18 Dec 2020 3:55 PM IST

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महिला को झुककर प्रणाम करने वाली एक तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है | दावा है कि महिला अडानी ग्रुप की चेयरपर्सन प्रीती अडानी हैं |

बूम ने पाया कि प्रधानमंत्री की यह तस्वीर सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका मोंडल के साथ है जो 2018 में राष्ट्रपति भवन में ली गयी थी |

पिछले तीन महीनों से पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं | किसान यूनियनों का मानना है कि इन कानूनों से केवल अम्बानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को फ़ायदा होगा | इसी बीच यह पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है |

दो साल पुराने वीडियो का हिस्सा लव जिहाद के फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

दावे में लिखा है: "अपनी मालकिन यानी #अडानी_के_मेहरारू को झुककर #प्रणाम करता #चौकीदार ??नोट - प्रधानमंत्री की #गरिमा जमीन पर लोट पोट करती हुई ।"

इसी तरह की कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां देखें |




सी.पी.आई द्वारा पुराने प्रदर्शनों की तस्वीरें किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला और अमर उजाला का एक लेख पाया | यह लेख 12 अप्रैल 2018 को प्रकाशित हुआ था |

इस लेख के अनुसार तस्वीर में दिख रही महिला का नाम दीपिका मोंडल है | दीपिका की फ़ोटो केवल प्रधानमंत्री ही नहीं बल्क़ि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम के साथ भी है |

अमर उजाला के मुताबिक़, "दीपिका मॉन्डल दिल्ली के एनजीओ 'दिव्य ज्योति कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी' की चीफ फंक्शनरी ऑफिसर हैं। उनको ये पद वर्ष 2003 में मिला था।"


इस लेख से संकेत लेकर हमनें दिव्यज्योति कल्चर आर्गेनाईजेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की वेबसाइट ढूंढी | मोंडल इस एन.जी.ओ की एक फॉउन्डिंग पार्टनर हैं | बूम से बात करते हुए उन्होंने भी यह पुष्टि की है |

मोंडल ने बूम को बताया कि तस्वीर 2018 में ली गयी थी जब वे सिविल इंवेस्टीचर सेरेमनी में शामिल हुई थी | तब प्रणब मुख़र्जी राष्ट्रपति थे | मोंडल ने तस्वीर लिए जाने से पहले का ब्योरा भी दिया | "पीएम सभी से मिल रहे थे और जब वह मेरे पास आए, तो मैंने नमस्ते कहा जिस पर उन्होंने नमस्ते माताजी जवाब दिया और फिर मुझसे पूछा कि मैं क्या करती हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़े हुए झुक कर प्रणाम किया | मैं उनके हावभाव से बहुत हतप्रभ थी और आप फोटो में देख सकते हैं कि मैं प्रधानमंत्री को देखकर थोड़ा अभिभूत महसूस कर रही हूं," उन्होंने कहा |

मोंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री तुरंत चले गए थे | "यह तस्वीर 2018 में भी वायरल हुई थी एवं कई अख़बारों ने मुझपर लेख लिखे थे," दीपिका ने कहा | "मैं अडानी से सम्बंधित नहीं हूँ | मैं एक एन.जी.ओ चलाती हूँ और सामाजिक कार्यकर्ता हूँ," उन्होंने आगे जोड़ा |

हमने मोंडल के पति, समर से बात कि जो संयोगवश राष्ट्रपति भवन में एक फ़ोटोग्राफर हैं | समर ने बूम को बताया कि तस्वीर 2018 की है जो या तो उन्होंने या उनके किसी मित्र ने ली है | "वह राष्ट्रपति भवन में मेरे साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेती हैं, जिसमें निश्चित रूप से अनुमति और निम्नलिखित प्रक्रियाओं के बाद, जिसके कारण विभिन्न हस्तियों और राजनीतिक नेताओं के साथ तस्वीरें होंगी।"

समर ने आगे बताया कि यह तस्वीर दीपिका के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर भी पोस्ट की थी | "हमने इसे अपलोड कर दिया था लेकिन जब हमें पता चला कि यह कुछ गलत संदेशों के साथ वायरल हो गया है, तो हमने उसकी प्रोफ़ाइल को लॉक कर दिया," समर ने कहा |

उन्होंने हमारे साथ एक वीडियो भी साझा किया जहां मोंडल एक स्थानीय चैनल से उस पल के बारे में बात कर रही हैं, जब नरेंद्र मोदी ने उन्हें हाथ जोड़कर नमन किया। यहां देखें |

इसके अलावा प्रीती अडानी की ट्विटर प्रोफ़ाइल यहां देखें | वे वायरल तस्वीर में दिख रही महिला से अलग हैं |

Tags:

Related Stories