फैक्ट चेक

पुराने वीडियो को 'फ़ेसबुक लाइव' बताकर हालिया किसान प्रदर्शन से जोड़ा गया

दावे में यूज़र्स इस वीडियो के माध्यम से किसानों की स्थिति दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं | वीडियो हज़ारों की संख्या में शेयर किया गया है

By - Saket Tiwari | 7 Dec 2020 6:03 PM IST

पुराने वीडियो को फ़ेसबुक लाइव बताकर हालिया किसान प्रदर्शन से जोड़ा गया

करीब दो साल पुराना किसान प्रदर्शन (farmers protest) का एक वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रहा है | पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि यह पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा वर्तमान में किये जा रहे 'दिल्ली चलो' (Delhi Chalo) प्रदर्शन को दिखाता है |

बूम ने पाया कि यह वीडियो कम से कम दो साल से इंटरनेट पर मौजूद है | इस वीडियो को कुछ फ़ेसबुक हैंडल 'गो स्ट्रीम' एप्लीकेशन के इस्तेमाल से 'फ़ेसबुक लाइव' की तरह भी चला रहे हैं | बूम ने भी पुराने वीडियो को लाइव चला कर देखा और पाया की यह किसी भी वीडियो को 'फ़ेसबुक लाइव' की तरह स्ट्रीम कर सकता है |

वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों कि संख्या में किसान सड़क पर उतरे हुए हैं | उनमें से कुछ किसान रेंग कर अपना असंतोष व्यक्त कर रहें हैं | पुलिसकर्मियों की एक टोली उन्हें रोक रही है | इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन (kisan andolan) से है |

दो साल पुराना 'निहंग' समूह का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

पंजाब और हरियाणा के किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा बनाई कुछ नए कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन शुरू किया है | यह मार्च यूँ तो हफ़्ते भर पुराना है पर किसान पिछले दो महीनों से इन कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते आ रहे हैं |

यह वीडियो फ़ेसबुक पर जोरों से वायरल है | कैप्शन में लिखा है: "किसानों-मजदूरों का संघर्ष याद रखा जाएगा..।।। उन्हें सलाम और मेरा समर्थन..// क्या आप लोग भी साथ है ??"

वायरल वीडियो में एक गाना अलग से एडिट कर के जोड़ा गया है |

पोस्ट्स नीचे देखें |






इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां देखें |

मैं यहीं हूँ यदि वो मेरी चोट देखना चाहते हैं: किसान जिसपर लाठीचार्ज हुआ

फ़ैक्ट चेक

हमनें देखा कि जिस वीडियो को 29 नवंबर 2020 को पोस्ट कर 'फ़ेसबुक लाइव' बताया गया है, वे 28 नवंबर 2020 को कई यूज़र्स द्वारा पोस्ट किया गया था |

इसके बाद हमनें वीडियो की एक फ्रेम के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया और 2018 में अपलोड किये कई वीडियोस पाए जो वायरल वीडियो से हुबहु मिलते थे | यहां, यहां और यहां देखें |

Full View

यूट्यूब में अपलोड किये गए वीडियो में लोग 'किसान एकता ज़िंदाबाद' का नैरा लगते सुने जा सकते हैं |

हमने कुछ स्क्रीनशॉट्स की तुलना की और उन्हें बिलकुल एक जैसा पाया |


चूँकि फ़र्ज़ी तरीके से 'फ़ेसबुक लाइव' दिखा रहे वीडियो के ऊपर 'गो स्ट्रीम' एप्लीकेशन का वॉटरमार्क था, हमनें 'गो स्ट्रीम' वीडियो एप्लीकेशन डाउनलोड की और दो साल पुराने यूट्यूब वीडियो के इस्तेमाल से बूम ने एक फ़ेसबुक लाइव चलाया |

यह वीडियो वास्तविक फ़ेसबुक लाइव की तरह ही प्रदर्शित हुआ | बूम टीम के कुछ सदस्यों ने इसके स्क्रीनशॉट लिए जिन्हें नीचे देखा जा सकता है | 

(नोट: यह एक पुराना वीडियो है जिसे तीन दिसंबर को 'फ़ेसबुक लाइव' के रूप में चला कर देखा गया|)




दो साल पुराना 'निहंग' समूह का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से ये पुष्टि नहीं कर पाया की वायरल वीडियो किस घटना या प्रदर्शन से है परन्तु इसके कम से कम दो साल पुराने होने की पुष्टि की जा सकती है |

Tags:

Related Stories